Advertisment

अपनी पेशेवर ज़िंदगी के अलावा आपके कुछ शौक होने भी ज़रूरी हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ज़रूरी नहीं है कि आप अपनी पेशेवर ज़िंदगी में अपने शौक को पूरा कर रहें हों। क्यूंकि शौक वह चीज़ है जिसमे आप पूरी स्वतंत्रता का अनुभव करना चाहते हैं।


हो सकता है आपको अपनी पेशेवर ज़िंदगी में उस स्वतंत्रता का अनुभव न मिले। इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी पेशेवर ज़िंदगी के साथ-साथ अपने शौक़ों का भी ध्यान रखें। आपकी रूचि खाना बनाने से लेकर चित्रकारी करने में, और खेलने से लेकर गायन और संवाद लिखने तक, किसी भी चीज़ में हो सकती है।
Advertisment

इतना ही नहीं, यदि आप स्वयं के कौशल विकास के लिए समय निकालते हैं, तो आप अंदर से काफी खुश और तनाव-रहित महसूस करते हैं। साथ में आप स्वयं में एक आत्म-विश्वास और आत्म-सम्मान की अनुभूति भी महसूस करते हैं।

आपके शौक आपकी पेशेवर ज़िंदगी के अन्य लोगों से आपको अलग करते हैं और आपको काफी दिलचस्प भी बनाते हैं।

Advertisment

अगर आप अपने शौक को भी अपनी पेशेवर ज़िंदगी जितनी एहमियत देते हैं, तो इसके अनगिनत फायदे हैं। यह आपके सामाजीकरण में मदद करता है। मान लीजिये कि आपको बॉलीवुड या सिनेमा के बारे में लिखने में काफी रूचि है। अगर आप चाहे तो अपनी जैसी रूचि वाले कई लोगों से आप सोशल मीडिया के जरिये या फैन क्लब, आदि का हिस्सा बन सकते हैं। इसके साथ-साथ एक अलग से शौक होना आपको समय की बर्बादी करने से रोकता है। हो सकता है कि आपके पास काफी खाली समय हो। तो अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप सीधे तरह से अपने लिए समय निकल सकते हैं।

यह सारे फायदे यहीं खतम नहीं होते। यह सूचि काफी लम्बी है। इसलिए हम सभी को सूचि को ध्यान में रखते हुए कम और अपने आप को हरफनमौला बनाने के विचार से वह सभी खूबसूरत कार्य करने चाहिए जिन्हे करने की प्रतिभा हमारे पास है या वो सब जो हम पूरे दिल से करना चाहते हैं।
इंस्पिरेशन सोशल मीडिया #दिलचस्प #पेशेवर ज़िंदगी #शौक #हरफनमौला
Advertisment