/hindi/media/post_banners/blXspHtQxdDhNIf6hPyd.jpg)
हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अव्वल खिलाडी हैं। वह टीम में आल राउंडर की तरह खेलती हैं। हाल ही में, हरमनप्रीत कौर को आईसीसी टी-20I 2018 महिला टीम की कप्तान घोषित किया गया है। उनके साथ-साथ ओपनिंग बैट्सवुमन स्मृति मंधाना और लेग-स्पिनर पूनम यादव ने भी टी-20I और ODI में अपनी जगह बनायी।
यह चुनाव एक वोटिंग अकादमी द्वारा किया गया जिसमे पूर्व खिलाडी जैसे अंजुम चोपड़ा, लिसा स्थालेकर, आदि शामिल थे। चुनाव प्रक्रिया को वर्ष 2018 की खिलाडियों की परफॉरमेंस को देखकर किया गया है।
हरमनप्रीत कौर ने हाल ही में नवंबर में हुए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी-20 में भारत की अगुवाई की थी। उस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत ने 183 रन बनाये थे, जबकि स्ट्राइक रेट 160.5 था।
टी-20 टीम में कुल पांच देशों के अव्वल खिलाडी शामिल हैं। इसमें आईसीसी विमेंस टी-20 2018 की विजेता ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाडी भी हैं। बाकी दो खिलाडी न्यू ज़ीलैण्ड से, एक बांग्लादेश से, एक इंग्लैंड से, और तीन भारत की ओर से नामांकित किये गए हैं।
हरमनप्रीत कौर पंजाब की रहने वाली हैं। उन्हें पिछले वर्ष 2017 में माननीय अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। यह अवार्ड उन्हें युथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मंत्रालय के द्वारा दिया गया था। इसके साथ ही, इसी वर्ष नवंबर 2018 में वे विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाडी बन के उभरीं।
यह चुनाव एक वोटिंग अकादमी द्वारा किया गया जिसमे पूर्व खिलाडी जैसे अंजुम चोपड़ा, लिसा स्थालेकर, आदि शामिल थे। चुनाव प्रक्रिया को वर्ष 2018 की खिलाडियों की परफॉरमेंस को देखकर किया गया है।
हरमनप्रीत कौर ने हाल ही में नवंबर में हुए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी-20 में भारत की अगुवाई की थी। उस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत ने 183 रन बनाये थे, जबकि स्ट्राइक रेट 160.5 था।
हरमनप्रीत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि - "यह मेरे लिए काफी आश्चर्यजनक है। पिछले दो वर्षों में हमें ज्यादा टी-20I मैचेस खेलने को नहीं मिले। इसलिए टीम के अंदर आत्म-विश्वास लाना मेरे लिए काफी मुश्किल था। लेकिन श्रेय टीम के खिलाडियों को जाता है जिन्होंने भरपूर मेहनत की और आत्म-विश्वास को जगाया"।
टी-20 टीम में कुल पांच देशों के अव्वल खिलाडी शामिल हैं। इसमें आईसीसी विमेंस टी-20 2018 की विजेता ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाडी भी हैं। बाकी दो खिलाडी न्यू ज़ीलैण्ड से, एक बांग्लादेश से, एक इंग्लैंड से, और तीन भारत की ओर से नामांकित किये गए हैं।
"यह अवार्ड मेरे लिए बहुत मायने रखता है। बीसीसीआई ने मुझ पर विश्वास दिखाया कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकती हूँ। मैं अपने आने वाले मैचों के लिए उत्साहित हूँ"।
हरमनप्रीत कौर पंजाब की रहने वाली हैं। उन्हें पिछले वर्ष 2017 में माननीय अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। यह अवार्ड उन्हें युथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मंत्रालय के द्वारा दिया गया था। इसके साथ ही, इसी वर्ष नवंबर 2018 में वे विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाडी बन के उभरीं।