Advertisment

यह पांच बातें आपको सिंगल माताओं से नहीं केहनी चाहिए 

author-image
Swati Bundela
New Update
संघर्ष तो हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना ही पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो जीवन की कठिन से कठिन परिस्तिथियों में भी हार नहीं मानते। इसका एक उदाहरण अकेली माताएं हैं जो अपने बच्चों का अकेले पालन-पोषण करने का दम रखती हैं। वे अपने बच्चों का और स्वयं का ध्यान रखने के लिए सक्षम होती हैं। लेकिन इसका अर्थ यह बिलकुल नहीं है कि वे अपने जीवन में परेशानियों का सामना नहीं करतीं। इसलिए यह पांच प्रश्न आपको अकेली माताओं से नहीं पूछने चाहिए ।

Advertisment

क्या आप अकेला महसूस नहीं करतीं?



क्या यह सवाल है या दूसरे को तकलीफ देने का एक प्रयास। जाहिर सी बात है कि वे अकेला महसूस कर सकतीं हैं। उन्हें पूरा हक़ है कि वे जो भी महसूस करना चाहें, कर सकतीं हैं। लेकिन आपको जवाब देना उनके लिए बिलकुल ज़रूरी नहीं है। आप अगर उन्हें उनके भूतकाल में ले जाना चाहते हों, तो बात अलग है। लेकिन यह प्रश्न किसी अकेली महिला से पूछना, उनका मज़ाक उड़ाना जैसा है।

Advertisment

आपको अन्य पुरुषों के साथ नहीं घूमना चाहिए



वैसे यह टिप्पिडी बहुत ही ज्यादा सेक्सिस्ट है। लोग महिलाओं को यह सलाह देते हैं लेकिन इसकी बिलकुल उलटी सलाह पुरुषों को देते हैं। पुरुषों के सामने तो दूसरे विवाह का प्रस्ताव सामने से रखे जाने के विकल्प आते हैं। लेकिन पुरुषों के साथ घूमना-फिरना गलत नहीं है। क्यूंकि वह किसी महिला की निजी ज़िंदगी का निर्णय है जिसपर लोगों की राय की ज़रूरत नहीं हैं।

Advertisment

आपको अपने सास-ससुर के साथ रहना चाहिए



देखिये आज कल के बदलते ज़माने के सन्दर्भ में यह बिलकुल ज़रूरी नहीं कि आप अपने सास-ससुर के साथ रहें। लेकिन लोग यह प्रश्न ज्यादातर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करते हैं। लेकिन कृपया आप महिलाओं को कम न आंकें, उनका मूल्यांकन सही तरह से करें। महिलाएं अकेली भी रह सकती हैं और अपनी सुरक्षा भी स्वयं कर सकती हैं।

Advertisment

आपको अपने बच्चों को भरपूर समय देना चाहिए



हर माता को अपने बच्चों की देखभाल करना और उनका सही ढंग से पालन-पोषण करना बखूबी आता है। आपके द्वारा दिया हुआ यह सन्देश भले ही वे नज़रअंदाज़ कर दें, लेकिन उन्हें आपकी इस बात का बुरा अवश्य लग सकता है। इसलिए कोशिश कीजिये कि आप उनसे उनके बच्चों के करियर से जुडी या कोई अन्य बात करें।

Advertisment

क्या आप वित्तीय समस्याएं अनुभव करतीं हैं?



जवाब हाँ या न, कुछ भी हो सकता है। लेकिन हर माँ अपने बच्चों का ख्याल बिना किसी कमी के रखना चाहती है। हो सकता है कि आपका यह प्रश्न उन्हें यह सोचने पर मज़बूर कर दे कि वे अपने जीवन में काफी पीछे हैं। इस प्रश्न से उनका आत्म-विश्वास कम होने कि सम्भावना है।



 
पेरेंटिंग #आत्म-विश्वास #अकेली माता #वित्तीय समस्याएं #सेक्सिस्ट
Advertisment