Advertisment

अभिनेत्रियों द्वारा कहे गए कुछ शक्तिशाली शब्द

author-image
Swati Bundela
New Update


बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियाँ आजकल काफी काम कर अपनी पहचान बना रही है। ये दिन रात काम कर पुरुष अभिनेताओं को टक्कर दे रही हैं। पहले की तरह अब उन्हें बड़े पर्दे पर ज्यादा जगह दी जाती है और अब वो सबको ये दिखा सकती है कि वो एक फ़िल्म में सिर्फ दिखने के लिए नही बल्कि इसलिए आती है ताकि दर्शक उन्हें याद रख पाए।  आजकल अभिनेत्रियों द्वारा एक्टिंग करने के ज़ज़्बे को वो अपनी बड़ी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मो में उतार रही है। वो समय से झूझ के सबको एक आदर्श दे रही है और इन शब्दों द्वारा आपको भी।


Advertisment




Advertisment
बिपाशा बसु- भारत में हम सिर्फ वज़न पर अपना ध्यान केंद्रित करते है, फिट रहना पतले होने से ज्यादा जरूरी है।






दीपिका पादुकोण- आपकी मेहनत का फल ही सबसे ज्यादा मीठा होता है






सोनम कपूर- आपकी हर इम्पेरफेक्ट बात ही आपको आपको और खूबसूरत बनाती है।






दिशा पाटनी- मै एक बहुत उलझी हुई इंसान नही हूँ, मुझे सादगी पसंद है।






करीना कपूर खान-ज़िन्दगी आँसू और खुशीयो से भरी हुई है, भरोसा रखिये और शशक्त रहिये।








कियारा आडवाणी- ज़िन्दगी में खुश रहना सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर आप खुश है, तो आपके काम में ये सब दिखेगा।






मौनी रॉय-मेरे लिए हर दिन यादगार दिन है।






विद्या बालन- औरतों को कुदरत ने बहुत शक्तियों के साथ नवाज़ा हैं जो कि बहुत ही अलग है।






नुशरत भरूच-आपको पहले खुद के साथ सही महसूस करना है, तभी आप ये सोच पाएंगे कि आपको करना क्या है।






सोनाक्षी सिन्हा-फिल्मे हिट और फ्लॉप तो जाति रहेगी , आपको ये देखना है कि आपका अनुभव कैसा रहा, आपने क्या नया सीखा






यामी गौतम- मेरा एक ही मंत्र है, काम आपको काम दिलाता है और अच्छा काम ,अच्छा काम दिलाता है।






हम इन अभिनेत्रियों के जज़्बे को सलाम करते हैं. हम इन अभिनेत्रियों के जज़्बे को सलाम करते हैं और आशा करते हैं कि यह हमें अपने काम के द्वारा अपनी छाप छोड़ती रहे
















एंटरटेनमेंट
Advertisment