New Update
महिनेभर में ही हिमा दास की ब्रैंड वैल्यू छलांग लगाते हुए डबल हो गई है। उनकी सालाना फीस 30-35 लाख रुपये थी, जो अब 60 लाख रुपये सालाना पहुंच गई है।
लगातार गोल्ड मैडल हासिल करने के दास्ताँ
हिमा ने इस महीने की शुरुआत से ही अपनी कमर कस रखी है और ज़ोरदार प्रदर्शन के साथ लगातार गोल्ड मैडल हासिल करने में जुटी हुई है।
- हिमा ने अपना पहला गोल्ड 2 जुलाई- पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस 23.65 सेकंड में पूरी कर जीता था।
- शानदार प्रदर्शन के साथ हिमा ने दूसरा गोल्ड मैडल 7 जुलाई को पोलैंड में कुनटो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर हासिल किया ।
- हिमा के जज़्बे की कहानी यही ख़तम नहीं होती हीमा ने अपना तीसरा गोल्ड: 13 जुलाई- चेक रिपब्लिक में क्लाद्नो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस 23.43 सेकेंड में पूरी कर जीता ।
- हिमा का चौथा गोल्ड उनके जोश और हिम्मत की कहानी बताता है । हिमा ने 17 जुलाई- चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस में 23.25 सेकंड के साथ जीता ।
- हिमा की गाड़ी यही नहीं रुकी अपने न रुकने वाले जोश के साथ हिमा ने 52.09 सेकंड के समय के साथ प्राग में अपना पाँचवा गोल्ड मैडल जीता ।
हिमा के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हिमा को ढेर सारी शुभकामनायें दी ।
असम फ्लड रिलीफ फण्ड में अपनी आधी इनकम दी
हिमा दास ने हाल ही में असम में आयी खतरनाक बाढ़ के लिए अपनी महीने की आधी तनख्वाह असम फ्लड रिलीफ फण्ड में दी थी। इस काम के लिए सभी लोगो से उन्होंने अनुरोध भी किया था की वो इस मुश्किल घड़ी में असम की मदद करे । हिमा दास मुख्या रूप से असम की ही रहनेवाली है ।