Advertisment

प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी हमें क्या सिखाती हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, जैसे:-

अपनी जिंदगी में जोखिम उठाना

Advertisment

प्रियंका ने हॉलीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में आम से अलग फिल्मों जैसे एतराज, बर्फी, आदि में अनोखे किरदार निभाकर अपने करियर में कई खतरे उठाए हैं. उन्होंने लोगों की बातें ना मानकर अपने-आप की सुनी और हर किरदार को अपने दिलो-दिमाग से निभाया, और कामयाबी हासिल की. हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उन्होंने बहुत कम वक्त में क्वांटिको और बेवॉच जैसे प्रोडक्शन से अपना नाम बना लिया है. उन्होंने अपने जुनून और जज्बे से क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया है और अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी रही है.

समाज की प्रगति का भागीदारी बनना

Advertisment

अपने कामयाब एक्टिंग और सिंगिंग करियर के अतिरिक्त भी उन्होंने अपना योगदान समाज के विकास में बढ़-चढ़कर दिया है. उनका सामाजिक कार्य तथा अभियान सराहनिय हैं. महिलाओं के लिए शिक्षा, सेहत एवं सुरक्षा के लिए यूनाइटेड नेशंस की तरफ से "गर्ल्स अप" से जुड़ी है. UNICEF सहयोगी 'दीपशिखा' अभियान के द्वारा प्रियंका विश्व में युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योग्यताओं सिखाने के लिए जुड़ी है. ऐसे ही कई अभियानों के उदाहरण "आवाज़ दो", "डेयर टू केयर" तथा "एंड वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रन" है जिसके द्वारा प्रियंका कई मामलों के लिए आवाज उठा कर दुनिया को जागरूक करने की कोशिश कर रही है.

नारीवादी बनना
Advertisment


प्रियंका ने हमेशा ही लोकप्रियता को लिंग भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने का जरिया बनाया है और लिंग समानता का संदेश दिया है. वह कहती है," नारीवाद से मेरा मतलब है कि हर नारी को बिना उसके फैसलों पर आंक्तें हुए दुनिया में पहचान बनाने के लिए सभी अवसर मिले जो पुरुषों को सदियों से मिल रहे हैं."
Advertisment

प्रियंका चोपड़ा अपने विचारों तथा कार्य से वह मिसाल बन चुकी है जिसे देखकर हर व्यक्ति को अपनी क्षमताओं को आजमाने और दुनिया जीतने की प्रेरणा मिले. हम उन्हें तहे दिल से आने वाली कामयाबियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
एंटरटेनमेंट
Advertisment