Advertisment

प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी हमें क्या सिखाती हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
अपनी कलाकारी, सुरों, विचारों, लिंग भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर दीवा, प्रियंका चोपड़ा, ने 18 जुलाई को अपना 37th जन्मदिन मनाया. मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत 2000 से 'द हीरो: स्टोरी ऑफ अ स्पाई' से की और आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीब 50 फिल्मों से लोगों का दिल जीत चुकी है. अपने समाज कार्य और अभियानों से वह यूनिसेफ की 'गुडविल एम्बेसडर बनी'. हाल ही में उन्होंने अमेरिकन सिंगर, एक्टर और 'द जोनस ब्रदर्स' के बैंड सदस्य, निक जोनस से शादी की है.

Advertisment


प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, जैसे:-

अपनी जिंदगी में जोखिम उठाना

Advertisment


प्रियंका ने हॉलीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में आम से अलग फिल्मों जैसे एतराज, बर्फी, आदि में अनोखे किरदार निभाकर अपने करियर में कई खतरे उठाए हैं. उन्होंने लोगों की बातें ना मानकर अपने-आप की सुनी और हर किरदार को अपने दिलो-दिमाग से निभाया, और कामयाबी हासिल की. हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उन्होंने बहुत कम वक्त में क्वांटिको और बेवॉच जैसे प्रोडक्शन से अपना नाम बना लिया है. उन्होंने अपने जुनून और जज्बे से क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया है और अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी रही है.

समाज की प्रगति का भागीदारी बनना

Advertisment


अपने कामयाब एक्टिंग और सिंगिंग करियर के अतिरिक्त भी उन्होंने अपना योगदान समाज के विकास में बढ़-चढ़कर दिया है. उनका सामाजिक कार्य तथा अभियान सराहनिय हैं. महिलाओं के लिए शिक्षा, सेहत एवं सुरक्षा के लिए यूनाइटेड नेशंस की तरफ से "गर्ल्स अप" से जुड़ी है. UNICEF सहयोगी 'दीपशिखा' अभियान के द्वारा प्रियंका विश्व में युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योग्यताओं सिखाने के लिए जुड़ी है. ऐसे ही कई अभियानों के उदाहरण "आवाज़ दो", "डेयर टू केयर" तथा "एंड वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रन" है जिसके द्वारा प्रियंका कई मामलों के लिए आवाज उठा कर दुनिया को जागरूक करने की कोशिश कर रही है.



नारीवादी बनना
Advertisment




प्रियंका ने हमेशा ही लोकप्रियता को लिंग भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने का जरिया बनाया है और लिंग समानता का संदेश दिया है. वह कहती है," नारीवाद से मेरा मतलब है कि हर नारी को बिना उसके फैसलों पर आंक्तें हुए दुनिया में पहचान बनाने के लिए सभी अवसर मिले जो पुरुषों को सदियों से मिल रहे हैं."



प्रियंका चोपड़ा अपने विचारों तथा कार्य से वह मिसाल बन चुकी है जिसे देखकर हर व्यक्ति को अपनी क्षमताओं को आजमाने और दुनिया जीतने की प्रेरणा मिले. हम उन्हें तहे दिल से आने वाली कामयाबियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
एंटरटेनमेंट
Advertisment