Advertisment

10 Sexist Dialogue: 10 सेक्सिस्ट बातें जो हर औरत सुनते सुनते थक गयी है और जो हमें नहीं कहना चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

10 Sexist Dialogue: हर इंसान को ज़िन्दगी में गलती करने पर बातें सुननी पड़ती है पर बिना गलती के एक औरत को ज़िंदगी भर कई ताने सुनने पड़ते है जिसे लोग सलाह देना कहते है। एक औरत को कैसे रहना चाहिए,कैसे बैठना चाहिए, कहा कितना बोलना चाहिए" यह सब तय करने के लिए तैयार रहते है जिन्हें वुमन सुन कर थक चुकी है और एक दूसरे से रीलेट भी कर पाती है।

1. "लड़की हो जल्दी उठकर माँ का काम में हाथ बटाया करों"

Advertisment

औरत का जन्म तो खाना बनाने के लिए हुआ है चाहे ज़माना कितना भी आगे क्यों न बड़ जाए, औरत तो चुला-चोका ही तो संभालने के लिए बनी है। यह गलत धारणा लोगों के मन में पता नहीं कब तक रहेगी।

2. "तुम दूसरी लड़कियों की तरह नहीं हो"

ऐसा किसी लड़की को कहना तारीफ़ करना होता है पर इसमें गलत मतलब भी छुपा हुआ है। एक लड़की की दूसरी लड़की से तुलना करके की गई तारीफ नहीं बल्कि बेज़्ज़ती है।

Advertisment

3. "पीरियड में इतना दर्द नहीं होता होगा"

दर्द को ब्यान नहीं किया जा सकता चाहे वो चोट का हो या पीरियड का। उसपर आप टिपण्णी नहीं कर सकते दर्द कितना यह सहने वाला ही बता सकता है।

4. "तुम्हारी ब्रा दिख रही है ठीक करो"

Advertisment

ब्रा का स्ट्राप नजर आने पर लोग औरत को घेर लेते है कान में फुसफुसाना शुरू कर देते है।

5. "तुम बिना मेकअप के अच्छी लगती हो यह क्या लीपापोती करती रहती हो"

लड़की का मेकअप करना उसकी चॉइस व शौक है उस की खूबसूरती मेकअप के साथ है या नहीं इसके बारे में राय देने से आप सिर्फ उन्हें दुखी कर रहे है।

Advertisment

6. "शादी के बाद घर ही संभालना है"

शादी के बाद हर किसी की ज़िन्दगी में बदलाव और ख़ुशी की लहर लाता है।

7. "लड़को से दूर रो, लड़को का क्या है उनपर कोई ऊँगली नहीं उठाता"

Advertisment

रेप केस हो या छेड़छाड़ का मामला लोग औरत की गलती निकालने से कभी पीछे नहीं हटते और यही वजह है आज अपराधी बिना किसी से अपराध किये जा रहे है।

8. "पल्लू लो! सिर ढको, चुन्नी लो। बड़ी हो गयी हो स्लीवलेस क्यों पहना है"

शर्म औरत का गहना है, इसे चुनी से ढकना आवश्यक है। बड़े बुजर्ग व आदमी के सामने सिर पर पल्लू लेना नियम है पता नहीं कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा।

Advertisment

9. "औरते छोटे व टाइट कपड़े लड़को को आकर्षित करने के लिए पहनती है"

कोई लड़की के कपड़ो को देखकर उसके चरित्र के बारे में बातें बनाना, वह लड़को को आकर्षित करने के लिए पहन रही है या अपनी पसंद से यह वो जानती है किसी के कपड़ों को आधार उसे ताने मारना आपकी छोटी सोच का प्रतिक है।

10. "औरत की पहली प्रायोरिटी फैमिली ही होनी चाहिए"

किसी की ज़िन्दगी में क्या अहमियत रखता है यह उससे ज़्यादा कोई नहीं जानता। आदमी को काम पर ध्यान दो, काम ज़्यादा ज़रूरी है सलाह लेते हुए सुना होगा क्या उसके लिए परिवार अहमियत नहीं रखता?

 

 

 


सोसाइटी
Advertisment