Advertisment

अक्षय कुमार और लारा दत्ता की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) से जुड़ीं 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

 फिल्म बेल बॉटम  - जासूसी से भरी थ्रिलर मूवी बेल बॉटम का ट्रेलर कल 3 अगस्त को रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में एक्ट्रेस लारा दत्ता इंदिरा गाँधी का किरदार निभा रही हैं और अक्षय कुमार एक अंडरकवर रॉ एजेंट का किरदार निभाते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ही स्पॉट लाइट में रहते हैं। दत्ता ट्रेलर में पहचान में न आने के कारण दत्ता पूरे ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। सभी फैंस लारा के मेक अप आर्टिस्ट और दत्ता की तारीफ कर रहे हैं मूवी में परफॉरमेंस के लिए।

अक्षय कुमार और लारा दत्ता की फिल्म बेल बॉटम से जुड़ीं 10 बातें - 

- फिल्म बेल बॉटम की कहानी एक हाईजैक हुए प्लेन के आस घूमती है।

Advertisment

- अक्षय कुमार जो कि एक अंडरकवर एजेंट होते हैं इस हाईजैक से लोगों को बचाने के लिए रिस्क लेते हैं और अपना दिमाग लगाते हैं।

- फिल्म बेल बॉटम के ट्रेलर में अक्षय को एक शादीशुदा, तेज दिमाग और स्टेट प्लेयर बताया गया है जो कि UPSC क्लियर कर चुका है और इनको हिंदी, इंग्लिश, जर्मन और फ्रेंच आती है।

- भागम भाग की एक्टर लारा दत्ता ने इस बेल बॉटम फिल्म में प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गाँधी का रोल प्ले किया है।

Advertisment

- लोगों ने कुछ ट्वीट्स में ऐसा भी कहा कि लारा दत्ता इस मूवी में हर तरीके से इंदिरा गाँधी लग रही हैं लेकिन हकीकत में नहीं लग पा रही हैं। कुछ ट्वीट्स ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में इंदिरा गाँधी का जोकर जैसा करैक्टर बना दिया है।

- फिल्म बेल बॉटम में एक्टर अक्षय कुमार भी हैं और लारा इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में लारा हाईजैक हुए प्लान को लेकर बड़े फैसले कमांडिंग अफसर के लिए लेती हैं और अक्षय कुमार को जरुरी टास्क देती हैं।

-फिल्म में लारा बिलकुल भी पहचान नहीं आ रही हैं। जिस तरीके से लारा ने खुद को इंदिरा गाँधी के रोल के लिए तैयार किया है वो स्क्रीन पर समझ आ रहा है।

Advertisment

-कई लोगों ने इनको अच्छे तरीके से खुद को केरी करने के लिए भी तारीफ की हैं। इनके मेकअप आर्टिस्ट को भी सोशल मीडिया पर बहुत तारीफें मिली हैं और लोगों ने इन्हें टैग और मेंशन भी किया है।

- फिल्म में वाणी कपूर और रंजीत एम तिवारी भी हैं और यह 19 अगस्त को 3D में रिलीज़ की जाएगी।

- ट्वीट्स में भी लोग ऐसा ही कह रहे हैं कि ट्रेलर देखने के बाद भी लारा पहचान में ही नहीं आ रही हैं और इनका मेक ओवर बहुत ही ज्यादा अच्छे तरीके से किया गया है।

Advertisment

- कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इतना शानदार मेक ओवर करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट को नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। जिस तरीके से इन्होंने लारा को गाँधी के किरदार में ढ़ाला है।

 



एंटरटेनमेंट
Advertisment