Advertisment

CBSE / MP बोर्ड 12th एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स को हो रहा स्ट्रेस

author-image
Swati Bundela
New Update
CBSE / MP बोर्ड 12th एग्जाम - CBSE और MP बोर्ड के बच्चों को उनके 12th बोर्ड एग्जाम को लेकर बहुत स्ट्रेस हो रहा है। ये काफी समय से अटके हुए हैं और अब स्टूडेंट्स अपना बैलेंस खो रहे हैं। अभी तक तो ऐसा कहा जा रहा था कि मई 17 तक एग्जाम को लेकर बात साफ़ करदी जाएगी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

Advertisment


बच्चों का कहना है कि मई निकलने वाला है और पेपर को लेकर कोई बात साफ़ नहीं की गयी है। ऐसा करने से दिमाग में पूरे टाइम टेंशन रहती है और कहीं भी ध्यान नहीं लग पाता है। बोर्ड एग्जाम कैंसिल होने को लेकर काफी लबे समय से चर्चा चल रही है। इस से बच्चों में काफी डर बैठ गया है महामारी से वो पहले से परेशां हैं और उसके बाद अब पेपर को लेकर काफी समय से कुछ भी क्लियर नहीं हो पा रहा है। ऐसे में वो सोच सोच कर परेशान हो चुके हैं।
Advertisment




जैसा कि हम सब समझते और जानते हैं बोर्ड़ परीक्षा का महत्व जो कि काफी ज़रूरी है हर एक बच्चे की शिक्षा के सफर के लिए लेकिन क्या वो बच्चे के जीवन से भी जयदा ज़रूरी है ? क्या गवर्नमेंट को इस मुद्दे पे थोड़ी ज़्यादा गोर नहीं करनी चाहिए ? आज देश का हर बच्चा जिस दौर से गुज़र रहा है वो खुद ही जानता है।

Advertisment

1. बच्चो को मेन्टल स्ट्रेस हो रहा है



हर एक बच्चा मानसिक तनाव से गुज़रता है क्योंकि बोर्ड्स का नाम सुनते ही आप बड़े उत्साह से उसके रिजल्ट के बारे में जानना और पूछना पसंद करते हैं और हर बच्चा भी इन कक्षाओं में ख़ास ध्यान लगाकर पड़ता है। एक समय के बाद परीक्षा और रिजल्ट भी आ जाता है लेकिन इस कोरोना काल में ऐसा कब से हो ही नहीं पा रहा है और बच्चो की टेंशन बड़ती ही जा रही है।

2. बच्चों को कंफ्यूशन से हो रही है परेशान



अब दिन रात सोशल मीडिया पे अफवाह और देशों में बढ़ते कोरोना के केसेस बच्चों को काफी विचलित और राह से भटका रहा है। कुछ बच्चे पूरी तरह से अफवाहों पे विश्वाश कर चुके हैं लेकिन काफी बच्चों को ये कन्फ्यूजन परेशान कर रही है कि आखिर होगे भी एग्जाम या नहीं और अगर हाँ तो आखिर कैसे और कब 12 वी कक्षा के आगे बड़ पाएंगे।
सेहत
Advertisment