/hindi/media/post_banners/thZP4hR8Oa3mGbkFutlj.png)
आरोपी इस वेबसाइट द्वारा साइबर क्राइम की शिकायत किए जाने पर प्रोसेसिंग फी के नाम पर लोगों से पैसे लेते थे।
फेक वेबसाइट द्वारा लोगों को लूटा गया (2 Women And 12 Arrested For Website Fraud In Delhi)
दिल्ली पुलिस ने लोगों को ठगने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है। इस मामले में कुल 12 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनमें से 2 महिलाएं भी है। आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी जो साइबर क्राइम की वेबसाइट जैसी दिखती थी। जब भी कोई साइबर क्राइम की शिकायत करता तो इस वेबसाइट पर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लोगों से पैसे मांग लिए जाते थे।
आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट बनाई थी जिसका नाम था www. jansurakshakendra.in। इस वेबसाइट पर जब भी कोई व्यक्ति साइबर क्राइम की कंप्लेंट करता था या फिर वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर फोन करता तो उस पर एक व्यक्ति बात करता था जो बताता था कि वह एक सरकारी कर्मचारी है। शिकायत दर्ज करने के बाद उसकी आगे की प्रोसेस बढ़ाने के लिए वह व्यक्ति कंप्लेंट करने वाले इंसान से ढाई हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहता था। जैसे ही पैसे ट्रांसफर हो जाते थे तो शिकायत दर्ज कराने वाले इंसान का नंबर ब्लॉक कर दिया जाता था। इस वेबसाइट द्वारा आरोपियों ने 74 लाख रुपए लोगों से ऐंठे है।
इस ठग में 2 महिलाएं भी शामिल
पुलिस ने 12 आरोपियों के साथ दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है जो इस फर्जी वेबसाइट द्वारा लोगों को लूट की थी। पुलिस के हिसाब से यह महिलाएं शिकायत करने वाले लोगों के कॉल उठाती थी और उनकी शिकायत दर्ज करने के बाद उन्हें पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहती थी। पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम की वेबसाइट द्वारा लोगों को किसी भी तरह के पैसे नहीं मांगे जाते। इस फर्जी वेबसाइट से कई लोगों को लूटा गया है जिसके वजह से आरोपियों को कड़ी सजा सुनाई जाएगी।