/hindi/media/post_banners/PraxabVRjv3ZKLIRD81l.jpg)
लोग नए साल की शुरुआत एक त्यौहार की तरह करते आ रहे है। लोगों के चेहरे पर अलग ही ख़ुशी होती है पर कुछ लोग अपने कामों में, अपने ग़म में इतने व्यस्त हो गए है कि उन्हें नया साल ख़ास नहीं लगता। दिन तो वैसा ही गुजरेगा, सब कुछ वैसा ही रहने वाला है यह सोच कर कुछ लोग दुखी ही रहते है। ऐसे में न्यू ईयर के लिए कुछ कोट्स जो आपको सिर्फ मोटीवेट ही नहीं करेंगे बल्कि आपको न्यू ईयर की अहमियत भी बताएँगे।
20 New Year Motivational Qoutes -
1. न्यू ईयर मतलब आपको मिला एक नया मौका है इसे ग़म में रहकर बर्बाद न करें।
2. आपको अपने आप पर विश्वास करने का फिर से एक अवसर प्रदान हुआ है।(ट्रस्ट योरसेल्फ अगेन)
3. आप नए जीवन का सफर फिर से शुरू कर सकते है। (स्टार्ट अ नई जर्नी अगेन )
4. आपको अपनें डर को भगाने का phir से मौक़ा मिला है। इस बार जीत ज़रूर हांसिल होगी।
5. आप काम करने में सक्ष्म है। अपने आप पर ट्रस्ट बनाएं रखें ।
6. एक बार फिर बदलने की कोशिश करें।
7. एक बार फिर लोगों को चांस दीजिए।
8. एक बार फिर से खुद से मिलिए।
9. किसी के दोस्त बनने से पहले ख़ुद से दोस्ती करें।
10. किसी से प्यार करने से पहले ख़ुद से प्यार करना सीखें।
11. रास्ते बंद नहीं हुए है आपने अभी उन रास्तों ओर और रुख नहीं किया है नज़र घुमाए और देखें।
12. इंसान जब दुखी होता है तो उसे सब बुरे लगते है जब वो खुश रहने लगे तो सब अच्छे लगते है।
13. ख़ुश रहने के लिए वजह या इंसान ज़रूरी नहीं है कभी कभी यूं ही मुस्कुरा देना सब ठीक कर देता है।
14. जिन लोगों के साथ रहने में एक पल की ख़ुशी व सुकून न मिलें उनसे दूर चले जाने में ही समझदारी है। सख़्त क़दम उठाने से जिजके न।
15. इस साल उन लोगों को पहचानिए जो आपकी सच में क़दर करते है।
16. आज आपकी मेंटल हेल्थ, आपकी ख़ुशी मैटर करती है अपने लिए स्टैंड लेना न
17. अच्छी आदतें अपनाने में देरी नहीं हुई है। आप अभी भी शुरुआत से शुरुआत कर सकते है।
18. अपनी गलती को अपनाने में देरी नहीं हुई है। आज माफी मांग कर आप सब ठीक कर सकते है।
19. आज आप नई शुरुआत, नए लोगों के साथ कर सकते है एक मौका उन्हें भी फिर से दीजिए।
20. ट्रस्ट एक ने तोड़ा है सब को एक जैसा समझने की गलती न करें। उठिए और दुनिया को फिर से उम्मीद की नज़र से देखिए। अच्छी चीज़े मिलने वक़्त लगता है।
/wp:tadv/classic-paragraph
wp:paragraph
/wp:paragraph