Advertisment

प्रियंका चतुर्वेदी बताती हैं क्या है चुनाव २०१९ का कांग्रेस पार्टी महिला मैनिफेस्टो

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

बात जो भी हो, पर इस बार महिलाये और उनकी इच्छा और मांग को सबसे ऊपर रखा जाएगा। शीपीपल.टीवी ने वोमेन एंड वोट नामक पहल छेड़ी जहां इस चीज़ पे बात हुई कि कैसे महिलाएं इस बार के इलेक्शन में अपनी छाप छोड़ सकती हैं फिर चाहे वो वोटर हो, चुनाव लड़ने वाली हो या राजनीतिक विशेषज्ञ हो।

प्रियंका चतुर्वेदी जो कि कांग्रेस की स्पोक्सपर्सन हैं उन्होंने महिलाओं को लेकर कांग्रेस की क्या 4 मांगे हैं, उन्हें सामने रखा-
Advertisment


1. जान सुविधा देने वाली जगहों में महिलाओं की भाग्यता।
2. महिलाओं के लिए और नौकरी और उनके हुनर को बढ़ाना।
Advertisment

3. सामाजिक संस्थाओं का खुलना
4. महिलाओं के लिए और योजनाएं लाना।
Advertisment

नौकरी सबसे बड़ा कारण


प्रियंका का कहना है “बहुत फिक्र की बात है कि कई औरते अपनी नौकरी छोड़ रही हैं। ऐसा सिर्फ उनके साथ ही क्यों हो रहा है और वो सबसे ज्यादा पीडित क्यों हैं? औरतें नौकरी पाने के लिए उतनी ही शशक्त हैं जितने की पुरुष। ये बात बस उद्यमती तक सीमित नहीं है बल्कि कॉरपोरेट में भी आती है। मैटर्निटी लीव के कारण औरतों का नौकरी में रहना और बढ़ा है और उनकी सहूलियत के लिए भी सही है किंतु जब वो 26 हफ्ते के बाद वापस आती है, उन्हें कोई नहीं लेता। हमें इसपे ध्यान देना पड़ेगा”
Advertisment

प्रियंका कहती हैैं कि सरकार का काम नौकरी बनाना नहीं बल्कि उन्हें बढ़ाना है। नौकरी मल्टीनेशनल कंपनी बनाती हैं।

सामाजिक सुरक्षा एवं एजेंसी

Advertisment

प्रियंका के अनुसार महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ बस चलाने से नहीं अथवा इस से आएगी जब लोग ये समझेंगे की अलग अलग एजेंसी में उन्हें किस तरह की दिक्कते हैं जब वो समाज के बीच में हैं। “ हमें और सावधानी बरतने की आवश्यकता है, हमें औरतों को शशक्त बनाना है और हर जगह सी सी टीवी और वाहनों को उनतक पहुँचा ना है। उस से भी ज्यादा हमें जवाबदेही चाहिए ताकि सरकार इस बात से अपने आप को पीछे न करें”

राजनीति में अनुभव

Advertisment

राजनीति में अपने अनुभव के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है. उन्हें पिछले 10 साल में बहुत कुछ सीखने को मिला है. राजनीति ने उन्हें अपना परिपेक्ष लोगों के सामने रखने में सहायता करी है. राजनीति ने मुझे यह सिखाया है कि कोई भी जर्नी आसान नहीं होती परंतु कोई भी जर्नी इतनी मुश्किल भी नहीं होती कि हम खुद पर विश्वास ना रखें
#फेमिनिज्म
Advertisment