5 बातें जो आपको अपनी बहू से नहीं कहनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update
एक लड़की जब शादी करके अपने हस्बैंड के घर आती है तो वो बेटी से बहु बन जाती है। ये जो जर्नी है वो आसान तो नहीं  होती पर अगर कुछ चीज़ो का ध्यान ससुराल के लोग रखें तो आसान बनाई जा सकती है। जैसे की कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको अपनी बहू से नहीं कहनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि बहू से क्या न कहें

1. उसको बच्चा पैदा करने के लिए बार बार पूंछना


Advertisment
शादी के बाद पहले से ही काफी नयी चीज़ें होती है नए घर में  इसलिए बच्चा प्लान बहु को हमेशा उसके अनुसार करने देना चाहिए जिसमे वो कम्फर्टेबल हो उसका उतना टाइम देना चाहिए। उन्हें माँ बनने के लिए फाॅर्स मत कीजिय। इससे आपके रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है

2. अब मेरा बेटा मेरी बात नहीं मानता


शादी के बाद कई फैमिली ऐसी होती है जिनको ऐसा लगता है की अब उनका बेटा उनकी बात न मानकर बहु की बात मानता है पर ऐसा नहीं होता बस नए सदस्य के आजाने से घर मे कुछ बदलाव आ जाते है जिनको आराम से वक़्त देकर  समझने की कोशिश करना चाहिए।

बहू से क्या न कहें: अपनी बहू से अच्छा रिश्ता बनाये रखने के लिए ये 5 प्रश्न मत पूछिए


3.  तुम्हें कुछ काम नहीं आता


आपकी बहु भी किसी की बेटी ही है जैसे आपकी बेटी होगी और वो किसी और के घर जाएगी इसलिए उसको बेटी की तरह एक्सेप्ट करना चाहिए और सेटल होने मे मदद करनी चाहिए। काम नहीं आते तो सिखा देना चाहिए प्यार से उसको मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

4.  उसकी बहू ज़्यादा अच्छी है


Advertisment
कभी भी अपनी बहु या किसी को भी किसी और से कम्पेयर नहीं करना चाहिए इस से उनका मनोबल टूटता है और वो अपने आपको कम आंकने लगती है।

5.  तुम अपने मायके ही चली जाओ


मायके से जुडी कोई भी ऐसी वैसी बात करने से बहु का मन बहुत दुःख सकता है इसलिए उसको कभी भी इसा एहसास न दिलाये की ससुराल उसका घर नहीं हैं और वो किसी और के घर मे  रह रही है।   





रिलेशनशिप सास बहू का रिश्ता