Advertisment

बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियाँ जिन्होंने Gender Pay Gap के बारे में खुलकर बात की

author-image
Swati Bundela
New Update
बॉलीवुड में समय-समय पर अभिनेत्रियों ने पुरुष और महिला अभिनेताओं के बीच जेंडर पे गैप (Gender Pay Gap) के खिलाफ बात की है।

यह कुछ अभिनेत्रियाँ हैं जिन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर बात की। बॉलीवुड Gender Pay Gap
Advertisment


प्रियंका चोपड़ा



पद्मा श्री अवार्डी प्रियंका चोपड़ा ने कहा जेंडर पे गैप एक ग्लोबल समस्या है जो सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं पर हर इंडस्ट्री में मौजूद है चाहे वो बॉलीवुड हो, हॉलीवुड या कोई बिज़नेस सेक्टर.
Advertisment


दीपिका पादुकोण



एक सार्वजनिक कार्यक्रम में, दीपिका पादुकोण ने सबको बताया कि एक फिल्म में काम करने से उन्होंने मन कर दिया था क्योंकि उन्हें उनके मेल कोस्टार से काम पे मिल रही थी। उन्होने कहा था कि उन्हे यह बात ठीक नहीं लगती थी की उनके मेल को-स्टार और उनका फिल्म की तरह योगदान समान था तो पे पर बराबरी क्यों नहीं थी।
Advertisment


अनुष्का शर्मा



अनुष्का शर्मा ने इकोनॉमिक टाइम्स में पब्लिश्ड अपने कॉलम में लिखा, “महिलाओं के साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता है। महिलाओं के काम और समाज में समान में भेदभाव है । वास्तव में, कई मामलों में, हम पुरुषों की तुलना में अधिक प्रभावशाली हैं। और फिर भी, महिलाओं के साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता है। ”
Advertisment


सोनम कपूर



करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले एक लोकप्रिय टॉक शो में, सोनम कपूर ने लिंग के अंतर के खिलाफ बेझिजक बोला। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि महिलाओं के रूप में, अभिनेताओं के रूप में, कलाकारों के रूप में हमें अपना बराबर का हिस्सा मिले। ''
Advertisment


अदिति राव हैदरी



अदिति राव हैदरी ने पीटीआई से कहा, '' मुझे समझ नहीं आता हमें कम पे क्यों मिलता है जबकि हम भी उतनी ही मेहनत करते हैं। हम बेहतर पे के हक़दार हैं उतना जितना हमारे मेल को - स्टार्स। "
Advertisment




पढ़िए:  क्यों हैं दिया मिर्ज़ा फिल्म इंडस्ट्री से परेशान ?
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड Bollywood Bollywood actress
Advertisment