Advertisment

जानिए 5 ऐसी बॉलीवुड मॉम्स के बारे में जिनके साथ है हमारा लव-हेट रिलेशनशिप

author-image
Swati Bundela
New Update
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने आज तक मदरहुड के हर पहलु को दिखाने की कोशिश की है। जहां पहले बॉलीवुड की माँ एक अबला नारी होती थी जिसकी आखिरी उम्मीद उसके बच्चे होते थे, आज की बॉलीवुड मॉम्स इन सबसे आगे निकल चुकी हैं और हम उनसे काफी ज़्यादा रिलेट कर पाते हैं। आज बॉलीवुड में ऐसी कई मॉम्स हैं जिनको देख कर हमें प्यार और गुस्सा दोनों आता है और हमेशा से हम इनके साथ लव-हेट रिलेशनशिप निभाते आ रहे हैं। ये ऐसी मॉम्स हैं जी माँ के परफेक्ट होने के नोशन को भी तोड़ती नज़र आती हैं।

Advertisment


जानिए बॉलीवुड की 5 ऐसी मॉम्स जिनके साथ है हमारा लव-हेट रिलेशनशिप

1. नीलम मेहरा (दिल धड़कने दो)

Advertisment


नीलम मेहरा का किरदार शेफाली वर्मा ने अदा किया था। इस फिल्म में नीलम वर्मा को अपने बेटे को फेवर करने वाली मॉम की तरह पोट्रे किया गया है जो अपने बेटे, कबीर को सफलता की सीढ़ियां चढ़ता हुआ देखना चाहती हैं लेकिन अपनी बेटी, आयशा के डिवोर्स को एक्सेप्ट करने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि इससे परिवार का नाम ख़राब हो सकता है।



फिल्म में आगे दर्शकों को ये समझ आता है कि नीलम खुद कैसे हालातों की शिकार हुई हैं क्योंकि जिस आदमी से उन्होंने प्यार किया था वो उनको सालों से cheat करता आया है और वो उन्हें छोड़ नहीं पाई हैं क्योंकि उनके पास और कहीं जाने के लिए जगह थी ही नहीं।
Advertisment


2. मंजू चक्रवर्ती (खूबसूरत)



किरण खेर अभिनीत फिल्म
Advertisment
खूबसूरत की मंजू चक्रवर्ती हर किसी की most-wanted मॉम में से एक हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ना सिर्फ वो अपनी बेटी के साथ खड़े होना जानती हैं बल्कि उसकी गलती के लिए उसे समझाना भी उन्हें आता है। अपनी बेटी की हर बात को सुनने के लिए भी वो हमेशा तैयार रहती हैं।



उनकी बस एक बात है जो उन्हें बाकी मॉम्स की तरह ही "normal" बनाती हैं और वो ये है कि हर इंडियन पैरेंट की तरह उनका भी बस एक ही अरमान है कि उनकी बेटी की ज़िन्दगी में सही लड़का आए और अच्छे से उसका घर बस जाए।
Advertisment


3. कविता मल्होत्रा (2 स्टेट्स)



कविता मल्होत्रा का किरदार
Advertisment
अमृता सिंह ने निभाया था। ये एक ऐसी मॉम थीं जिन्होनें अपने बेटे कृष को को खुद ही पाला था और उसे भी उन्हें बस एक ही उम्मीद थीं कि वो आगे जाकर उनका नाम रोशन करेगा। अपने बेटे से बस उन्हें यही शिकायत थी कि उसने  एक ऐसी लड़की से प्यार क्यों किया जो उनके बैकग्राउंड की है ही नहीं।



अपने इस प्रेज्यूडिस के चलते पूरे फिल्म में उन्होंने अपने बेटे की गर्लफ्रेंड अनन्या से ढंग से बात तक नहीं की और सिर्फ यही नहीं बल्कि जब भी हो सके उसे कल्चर, ट्रेडिशन और यहाँ तक की race के ताने भी दिए हैं।
Advertisment


4. उषा रानी (साइना)



मेघना मालिक द्वारा अभिनीत इस किरदार ने एक फेमिनिस्ट मदर की भूमिका अदा करते हुए अपनी बेटी के सपनों को हमेशा सपोर्ट किया है। साइना नेहवाल के ऊपर बानी इस बायोपिक फिल्म में उनकी माँ उषा रानी को उनकी सबसे बायो हितैषी और सबसे पहली समीक्षक के तौर पर दिखाया गया है।



हालाँकि इन सब के साथ-साथ उनके करैक्टर को अगर हम ध्यान से देखे तो ये भी समझ पाएंगे कि वो उन इंडियन पैरेंट चलैं का हिस्सा हैं जो अपने बच्चे के लिए तो बेस्ट चाहते हैं लेकिन इस कारण वो उन्हें किसी भी हद तक पुश करने लिए भी तैयार रहते हैं।

5. ईला (हेलीकॉप्टर ईला)



फिल्म हेलीकॉप्टर ईला में ईला का किरदार अभिनेत्री काजोल ने निभाया है। फिल्म के शीर्षक के अनुसार ही वो एक हेलीकॉप्टर मॉम हैं जो हमेशा अपने बेटे विवान की ज़िन्दगी में दखल देती रहती हैं। अपने बेटे की प्राइवेसी की ज़िद को ना समझ पाने के कारण ही वो हर समय उसकी लाइफ में इंटरफेयर करती हैं।



जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है दर्शकों को समझ में आता है कि अपने बेटे को बढ़ा करने के लिए उन्होंने ना जाने कितने सैक्रिफाइसेस किये हैं। हालाँकि उनके ओवर-प्रोटेक्टिव और हेलीकोप्टेरिंग मॉम एटीट्यूड को सही नहीं ठहराया जा सकता है, फिल्म के अंत तक ये समझा जा सकता है कि क्यों उनका नेचर ऐसा है और इसलिए उनके साथ है हमारा लव-हेट रिलेशनशिप।
एंटरटेनमेंट सोसाइटी
Advertisment