Advertisment

Fray Sexuality : जानिए फ्रे सेक्सुअलिटी के बारे में ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

फ्रे सेक्सुअलिटी के बारे में ज़रूरी बातें


1. फ्रे सेक्सुअल लोग कौन होते हैं ?

Advertisment

ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें किसी के साथ सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल होने के लिए उनके साथ इमोशनल बॉन्ड की जरूरत नहीं होती। फ्रे सेक्सुअल लोग मुख्य रूप से सेक्स के लिए अंजान लोगों को ही प्रेफर करते हैं।

2. फ्रे सेक्सुअलिटी को डेमी सेक्सुअलिटी के विपरीत माना जाता है

Advertisment

डेमी सेक्सुअलिटी में जहां एक तरफ कोई भी व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ तब तक सेक्सुअल एक्टिविटी में सम्मिलित नहीं होता जब तक उसका अपने पार्टनर के साथ अच्छा बॉन्ड न बन जाए।

लेकिन फ्रे सेक्सुअलिटी में ऐसा नहीं होता है।
Advertisment

3. फ्रे सेक्सुअलिटी को एसेक्सुअलिटी स्पेक्ट्रम में काउंट किया जाता है


ये जानना जरूरी है कि Fray Sexuality को asexuality spectrum में इसलिए काउंट किया जाता है क्योंकि इसमें हुई सेक्सुअल अट्रैक्शन स्टैंडर्ड वे के बाहर आती है।
Advertisment

4. फ्रे सेक्सुअलिटी जेंडर पर निर्भर नहीं होती


फ्रे सेक्सुअल
Advertisment
ओरिएंटेशन का मतलब होता है कि कोई व्यक्ति किसी भी जेंडर की ओर आकर्षित हो सकता है। साथ ही इस पर व्यक्ति के रोमांटिक ओरिएंटेशन का भी कोई फर्क। यासर नहीं होता है।

5. कोई भी इंसान फ्रे सेक्सुअल हो सकता है

Advertisment

फ्रे सेक्सुअल लोग किसी एक इंसान की ओर सेक्सुअली अट्रैक्टेड हो सकते हैं उसे जाने बगैर और किसी की ओर रोमांटिकली अट्रैक्टेड हो सकते हैं बिना उस सामने वाले व्यक्ति के जेंडर पर निर्भर हुए।

तो ये थे Fray Sexuality से जुड़े जरूरी तथ्य।
सोसाइटी
Advertisment