Fray Sexuality : जानिए फ्रे सेक्सुअलिटी के बारे में ज़रूरी बातें

Swati Bundela
02 Jul 2021
Fray Sexuality : जानिए फ्रे सेक्सुअलिटी के बारे में ज़रूरी बातें

कई लोग सिर्फ उन लोगों के साथ सेक्स करने में इंटरेस्ट रहते हैं जिनके साथ उनका इमोशनल बॉन्ड या अटैचमेंट पहले से ही है लेकिन ऐसे कई सारे लोग होते हैं जो किसी इंसान को बिन अजाने भी उसके साथ सेक्स करना प्रेफर करते हैं और उन्हें अनजान लोगों के साथ सेक्स करना पसंद होता है। ऐसी कई सारी सेक्सुअलिटी होती हैं लेकिन आज हम बात करेंगे फ्रे सेक्सुअलिटी के बारे में

फ्रे सेक्सुअलिटी के बारे में ज़रूरी बातें


1. फ्रे सेक्सुअल लोग कौन होते हैं ?


ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें किसी के साथ सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल होने के लिए उनके साथ इमोशनल बॉन्ड की जरूरत नहीं होती। फ्रे सेक्सुअल लोग मुख्य रूप से सेक्स के लिए अंजान लोगों को ही प्रेफर करते हैं।

2. फ्रे सेक्सुअलिटी को डेमी सेक्सुअलिटी के विपरीत माना जाता है


डेमी सेक्सुअलिटी में जहां एक तरफ कोई भी व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ तब तक सेक्सुअल एक्टिविटी में सम्मिलित नहीं होता जब तक उसका अपने पार्टनर के साथ अच्छा बॉन्ड न बन जाए।

लेकिन फ्रे सेक्सुअलिटी में ऐसा नहीं होता है।

3. फ्रे सेक्सुअलिटी को एसेक्सुअलिटी स्पेक्ट्रम में काउंट किया जाता है


ये जानना जरूरी है कि Fray Sexuality को asexuality spectrum में इसलिए काउंट किया जाता है क्योंकि इसमें हुई सेक्सुअल अट्रैक्शन स्टैंडर्ड वे के बाहर आती है।

4. फ्रे सेक्सुअलिटी जेंडर पर निर्भर नहीं होती


फ्रे सेक्सुअल ओरिएंटेशन का मतलब होता है कि कोई व्यक्ति किसी भी जेंडर की ओर आकर्षित हो सकता है। साथ ही इस पर व्यक्ति के रोमांटिक ओरिएंटेशन का भी कोई फर्क। यासर नहीं होता है।

5. कोई भी इंसान फ्रे सेक्सुअल हो सकता है


फ्रे सेक्सुअल लोग किसी एक इंसान की ओर सेक्सुअली अट्रैक्टेड हो सकते हैं उसे जाने बगैर और किसी की ओर रोमांटिकली अट्रैक्टेड हो सकते हैं बिना उस सामने वाले व्यक्ति के जेंडर पर निर्भर हुए।

तो ये थे Fray Sexuality से जुड़े जरूरी तथ्य।

अगला आर्टिकल