5 बातें जो मैंने अपनी माँ से सीखी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

माँ होती ही ऐसी हैं ख़ुशी की वजह से आंसू आ ही जाते हैं। वैसे तो एक माँ बच्चे की सब कुछ होती है लेकिन फिर भी कई लोग कहते है की माँ हमारी पहली गुरु होती है। ये बात बिलकुल सच है, हम चलना, बोलना, उठना बैठना सब माँ से ही सीखते हैं । तो आज मैं ऐसी ही 5 चीज़े बताने वाली हूँ जो मैंने अपनी माँ से सीखी

1 . आप जिससे प्यार करते हैं उसका साथ दो

Advertisment

चाहे ज़िन्दगी में कितने भी उतार चढ़ाव आजाये, अच्छे और बुरे दोनों में , मेरी माँ हमेशा उनसे प्यार करने वाले लोगों का साथ देती हैं । मुझे पता है कि कई बार मेरी पसंद को सपोर्ट करना मुश्किल था, लेकिन वह हमेशा मेरे साथ रही हैं।

2 . हर बात को दिल पे ना ले

Advertisment

माँ को पता होता है कि किन बातों को दिल पे नहीं लेना होता है और ये भी की कई बार, कई लोग, कई चीज़े कह देते हैं, लेकिन वो कभी-कभी जान बूझकर नहीं बल्कि किसी फ़्रस्टेशन की वजह से कह सकते हैं। चीज़ों को दिल पे ना लेके ही आप एक सुखी जीवन जी सकते हैं।

3 . कभी हार मत मानो

Advertisment

मेरी माँ के बारे में सबसे बड़ी चीजों में से एक उनकी डिसिशन मेकिंग है। अगर वह कुछ हासिल करना चाहती है, तो उसे पा के रहती हैं - चाहे जो भी हो। यही चीज़ मैंने भी अपनी ज़िन्दगी में उतारी है और अपने सपने को पूरा करने का ठान लिया है।

4 . जो आप बदल नहीं सकते, उसे स्वीकार करना सीखें

Advertisment

कई बार चीज़े आपके कंट्रोल में नहीं होती है, जिसकी वजह से इंसान टूट जाता है या बिखर जाता है, लेकिन मेरी माँ से मैंने ये सीखा है कि अगर कोई ऐसी सिचुएशन है जो आप नहीं बदल सकते तो उसे एक्सेप्ट करें और उसके साथ जीना सीखें ।

5 .दूसरों की गलतियों को माफ़ करें

Advertisment

मैंने अपने जीवन में बहुत सारी गलतियाँ की हैं, लेकिन मेरी माँ ने मुझे हमेशा माफ़ किया है । इसी वजह से मैंने ये सीखा है कि लोगों को माफ़ करना चाहिए, कोई भी चीज़ ऐसी नहीं होती जो माफ़ न कि जा सके। कई बार किसी को माफ़ करना बहुत मुश्किल हो सकता है, तब भी माफ़ करे क्यूंकि उससे कोई छोटा नहीं हो जाता।

सबकी ज़िन्दगी कि सबसे स्पेशल इंसान एक माँ ही होती है!
पेरेंटिंग