Advertisment

Low-Stress Jobs : जानिए 5 कम थकान वाले काम

author-image
Swati Bundela
New Update
कम थकान वाले काम - आजकल पैसे कमाने के कारण सभी लोग तनाव से गुजर रहे होते हैं। ज्यादा पैसा कमाना फायदेमंद नहीं होगा अगर आपको उस काम के कारण तनाव या बीमार में रहते हैं। इसकी वजह आपको ऐसा कोई काम ढूंढना चाहिए जिसकी मदद से आप पैसा भी कमा सके और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। कम तनाव वाली नौकरियों की तलाश करें जो अच्छी आय के साथ हो। इससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा और आप तनाव से दूर रहेंगी। हमेशा फ़िक्र में कुछ ऐसे ही काम बताएंगे जिससे आपको अच्छी इनकम भी मिलेगी और थकान भी कम रहेगा।

Advertisment



1. वेब डेवलपर



वेब डेवलपर का कम तनाव वाला व्यवसाय है। इस क्षेत्र में वेबसाइटें बनाते हैं और उसे मेंटेन रखना पड़ता है। साथ ही वेब डेवलपर अपना काम कहीं भी कर सकते हैं। उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो दूर से काम करना चाहते हैं। अगर आपको यह नहीं आता है तो आप कई वेबसाइट से इसका फ्री में कोर्स भी ले सकते हैं।

Advertisment



2. कंटेंट राइटर



अगर आपको लिखना बहुत पसंद है तो यह काम आपके लिए सबसे अच्छा है। इसमें सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है और काम में तनाव भी कम रहता है। इस काम में आपको किसी भी वेबसाइट के लिए लिखना होता है जैसे कि अगर आपको स्वास्थ्य के बारे में काफी जानकारी है तो अब किसी वेबसाइट के लिए हेल्थ रिलेटेड आर्टिकल लिख सकती हैं।

Advertisment



3. बच्चों को पढ़ाना



आप को बच्चों को पढ़ाने के लिए बच्चों के घर जाना या स्कूल में पढ़ाने की जरूरत नहीं है। आजकल कई नए एप्स आ गए हैं जिनकी मदद से बच्चों को पढ़ा सकती हैं। और इस काम को करने के लिए आपको अपना पूरा वक्त भी नहीं देना पड़ेगा सिर्फ पूरे दिन के 3 - 4 घंटे ही देने होंगे।

Advertisment



4. यूट्यूबर



यूट्यूबर एक अच्छा कैरियर चॉइस है। इसमें आपको जो अच्छा लगता है आप उस पर अपना वीडियो बना सकती हैं। हालांकि इसमें पैसे तुरंत नहीं मिलते है।
Advertisment




5. सोशल मीडिया मैनेजर



अगर आप
Advertisment
सोशल मीडिया में एक्टिव रहती हैं और आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने आता है। तो आप यह काम आसानी से कर सकती है। इसके लिए कई ऐप्स हैं जिसके जरिए आप सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब भी ढूंढ सकती हैं।



कम थकान वाले काम
मनी
Advertisment