New Update
जानिए ऐसे 5 सवाल जो हर महिला से पूछे जाते हैं जिनके कोई बच्चे नहीं हैं:
1. तुम्हारे बुढ़ापे में तम्हारे साथ कौन देगा?
हमारे देश में आज भी बच्चों को बुढ़ापे का सहारा वाला एक गारंटर समझा जाता है। कई पेरेंट्स इसलिए भी बच्चों को इस दुनिया में लाते हैं ताकि वो बुढ़ापे में उनके काम आ सके। यही एक प्रमुख वजह है कि आज भी सोसाइटी "मेल चाइल्ड" को प्रेफर करती है क्योंकि उनके मुताबिक वो उनके बुढ़ापे की लाठी ज़्यादा अच्छे से बन सकता है। ऐसे में हर महिला से सबसे पहले यही पूछा जाता है कि अगर वो बच्चे प्लान नहीं करेगी तो बुढ़ापे में भला उसका ख्याल ककौन रखेगा।
2. अगर तम्हारी माँ ने भी ऐसा सोचा होता तो? तुम भी पैदा नहीं होती
जब सोसाइटी आपको बुढ़ापे का डर नहीं दिखा पाती है तो ये आपको आपके पेरेंट्स के नाम पर गिलटी फील करवाती है। सोसाइटी की नज़रों से देखा जाए तो अगर आप इस दुनिया में हैं तो ये आपका आपके पेरेंट्स के तरफ सबसे बड़ी रिस्पांसिबिलिटी है कि आप उनको ग्रैंडचिल्ड़ दें। लोग अक्सर महिलाओं को यही कहते हुए नज़र आते हैं कि सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी माँ ने उन्हें इस दुनिया में लाने का कदम उठाया था, अब ये उनकी ज़िम्मेदारी है कि वो भी उनकी तरह बच्चे पैदा करें।
3. क्या तुम्हें फैमिली को बढ़ाना नहीं है?
एक महिला को आज भी ये सोसाइटी तब तक पूरा नहीं समझती है जब तक उसके खुद के बच्चे ना हो। इसलिए अगर किसी महिला के बच्चे नहीं है तो सोसाइटी की नज़रों में उसकी कोई फैमिली ही नहीं है। ऐसे में उससे ये सवाल सबसे ज़्यादा पूछा जाता है क्योंकि लोगों का यही मानना है कि बिना बच्चों के अकेले ज़िन्दगी काटना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है।
4. क्या तम अपना एग्स फ्रीज करवाओगी या नहीं?
मेडिकल साइंस ने आज इतनी तरक्की कर ली है कि महिलाओं के लिए एग्स फ्रीज ककरण बहुत आसान हो गया है। इस मेथड की मदद से महिलाएं अपनी ज़िन्दगी में जब चाहे तब प्रेगनेंसी प्लान कर सकती हैं। इस बात का हवाला देते हुए भी कई लोग महिलाओं से यही सवाल पूछते हैं की उन्हें अगर बच्चा अभी प्लान नहीं करना है तो वो एग्स फ्रीज करवाने के बारे में क्यों नहीं सोचती हैं।
5. क्या भगवान ने हमें रीप्रोड्यूज करने के लिए नहीं बनाया है?
सिर्फ इसलिए क्योंकि रीप्रोड्यूज करने का राइट्स महिलाओं के पास है, इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि हर महिला को रीप्रोडक्शन कारण ज़रूरी है। इसलिए किसी भी महिला को सिर्फ ये बोलकर गिलटी फील करवाना गलत है। भगवान ने हमें सिर्फ रीप्रोड्यूज करने के लिए है बल्कि एक अच्छी और सफल ज़िन्दगी जीने के लिए बनाया है और इसमें मदरहुड को इन्वॉल्व करना या ना करना सिर्फ एक महिला का ही फैसला हो सकता है और किसी का है।