New Update
1. तुम्हारे जैसी लड़की अब तक सिंगल कैसे है?
ये एक ऐसा कॉम्पलिमेंट है जिसे सुन कर आज भी कुछ लड़कियां ब्लश कर सकती है। पर ये कॉम्पलिमेंट समाज की उस सोच का आइना है की एक लड़की जब तक समाज के हिसाब से ख़ूबसूरत है तभी तक उसकी रिलेशनशिप चल सकती है। ये समाज की इस बात को समझने में असमर्थता जताता है की एक लड़की को ज़िन्दगी में अकेले भी खुश रहने का हक़ है। इस बात को समझें और जब कोई आपसे ऐसा कहे तो उससे दूरी बना लें।
2. तुम बाकी लड़कियों के मुकाबले ज़्यादा खाती हो
सोसाइटी की सोच इतनी दकियानूसी है की ये एक लड़की को ज़्यादा खाना खाते हुए नहीं देख सकती। ऐसे में अगर कोई अपने बॉडी नीड्स के हिसाब से ज़्यादा खाए और कोई लड़का उसे ऐसा कॉम्पलिमेंट दे दें तो इस बात की किसी को ख़ुशी नहीं हो सकती है। भोजन जीने का जरिया है और सबको अपने हिसाब से कम या ज़्यादा खाना खाने का हक़ है। ऐसे कॉम्प्लिमेंट्स को बिलकुल सेहन ना करें।
3. ये बहुत अच्छी बात है की तुम्हें पॉलिटिक्स या स्पोर्ट्स के बारे में पता है
किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी या ओपिनियन रखना सबकी पर्सनल चॉइस होती है। इस जानकारी को जेंडर के हिसाब से जज करना गलत है। आज भी हम अपने आस पास ये देख सकते हैं की कोई हमें पॉलिटिक्स या स्पोर्ट्स की बातें डिसकस करने के लिए कॉम्पलिमेंट दे रहा है। इसका मतलब उस इंसान की सोच इतनी घटिया है की वो एक लड़की को नौलेजेबल नहीं मानता। ऐसे कॉम्प्लिमेंट्स अगर आप सुने तो तुरंत इसका विरोध करें।
4. तुम शराब पीती हो, ये तो काफी नई बात है
लड़कों को पैट्रिआर्की ने ये सिखाया है लड़कियों को बस सॉफ्ट ड्रिंक्स पीनी चाहिए। ऐसे में अगर आपको कोई शराब पीने के लिए कॉम्पलिमेंट दे रहा है तो वो असल में आपको जज कर रहा है। इसे तारीफ बिलकुल ना समझें क्योंकि ऐसे लोग महिलाओं को बस सोसाइटी की बनाई हुई स्टीरियोटाइप के हिसाब से ही देखते हैं। ऐसे टॉक्सिक लोगों से दूरी बनाएं।
5. तुम अच्छा खाना बनती हो, तुम एक बहुत अच्छी वाइफ बनोगी
खाना बनाना एक कला के साथ जीवन की बेसिक रेक्विरेमेंट भी है जो सबको आनी चाहिए। सिर्फ इसलिए क्योंकि एक लड़की अच्छा खाना बनाना जानती है ये बिलकुल नहीं है की उसे सिर्फ किसी की वाइफ बन कर जीने में इंटरेस्ट है। इसके साथ ही साथ ये भी याद रखना ज़रूरी है की अगर एक लड़की को सही से खाना बनाना नहीं आता है तो वो फिर भी एक सफल शादी एन्जॉय कर सकती है। जब कोई आपको ऐसा कहे तो उस इंसान को मुहतोड़ जवाब देने से बिलकुल पीछे ना हटें।