5 Successful Start-Ups Run By Women: 5 सक्सेसफुल स्टार्टअप जो महिलाओं द्वारा चलाए गए हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


Start-Ups Run By Women: बिज़नेस स्टार्ट करना और उसे सफल मुकाम तक पहुँचाना कहने को आसान लगता है पर इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच कर सब पीछे हट जाते है पर एक बिज़नेस सेटअप करना या इन्वेस्ट करना ही काफी नहीं है। बिज़नेस कौन सा करना है, नए और यूनिक आईडिया लेके आना, लोगों की नीड्स को देखना भी इम्पोर्टेन्ट है।

Advertisment

आज कॉर्पोरेट व बिज़नेस वर्ल्ड में औरत भी अहम भूमिका निभा रही है। उनकी भागीदारी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और वीमेन ओन्ड बिज़नेस आज सक्सेसफुल है और यह पूरा देश जनता है। ऐसे में आईए जानते है कुछ सफल प्लेटफॉर्म्स के बारे में जिन्हें वोमेन हेड कर रही है-

1. सबीना चोपड़ा - Yatra.com

सबीना यात्रा.कॉम की को-फाउंडर है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कम्पलीट कर जापान एयरलाइन्स से साथ काम किया। सबीना जब ebookers के साथ काम कर रही थी तब उन्हें ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग के बढ़ते चलन को महसूस किया। उन्हें ऑनलाइन ट्रेवल बिज़नेस शुरू करने का आईडिया आया और आज यह इंडिया में पॉपुलर और सक्सेसफुल ट्रेवल पोर्टल में से एक है।

2. सूचि मुख़र्जी - Limeroad.Com 

सूचि ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Limeroad.Com की फाउंडर व CEO है। जब वह अपनी मैटरनिटी लीव पर थी तो उन्हें इन पोर्टल को स्थापित करने का आईडिया आया। सूचि ने कई इंटरनेशनल कम्पनीज, ebay inc, स्काइप के साथ काम किया है और उनका इनसे मिला एक्सपीरियंस आज उनकी स्ट्रेंथ है। यह इंडिया का फर्स्ट वोमेन सोशल शॉपिंग वेबसाइट है।

3. फाल्गुनी नायर- Nykaa 

Advertisment

फाल्गुनी नायर को कौन नहीं जानता है। सेल्फ मेड बिलियनऐर की लिस्ट में शामिल होने वाली यह महिला ने अपने रिटायरमेंट के दौरान नायका जैसे सक्सेसफुल बिज़नेस सेट-अप किया। इनके साथ आज वर्ल्ड टॉप कम्पनीज जैसे unilever, lo'real, Johnson & Johnson आदि जुड़े है। आज यह पहला इंडियन यूनिकॉर्न स्टार्टअप है जिससे एक वीमेन लीड कर रही है।

4. जया झा - pothi.com 

जय pothi.com के साथ Instascribe दो बुक रिलेटेड वेंचर की की को-फाउंडर है इन्हें 8 साल का सॉफ्टवेयर, इंटरनेट और स्टार्ट-अप सेक्टर में एक्सपीरियंस है। पोथी.com आज इंडिया का लीडिंग ऑन प्रिंट डिमांड प्लेटफार्म है जहाँ ऑथर्स अपनी बुक्स पब्लिश और प्रिंट करा सकते है। Instascribe ऑथर्स के लिए वो प्लेटफार्म है जहाँ वे ई-बुक्स अलग अलग फॉर्मेट में क्रिएट कर सकते है।

5. राधिका घई अग्रवाल - ShopClues.com

राधिका लीडिंग कॉमर्स वेबसाइट ShopClues.com की को-फाउंडर और CMO है। यह इ-कॉमर्स वेबसाइट अलेक्सा रेटिंग के मुताबिक लीडिंग व् सक्सेसफुल वेबसाइट में से एक है। यह वेबसाइट 2011 में स्थापित हुई थी और आज फुल्ली मैनेज्ड वेबसाइट है। 3.5 लाख से ज़्यादा मर्चेंट बेस वाली यह वेबसाइ ट जो खरीदार और सेलर को कनेक्ट करती है।


फेमिनिज्म मनी एंटरप्रेन्योर