New Update
बॉयफ्रेंड को क्या न कहें -
1. "मेरा एक्स तुमसे बेहतर था"
किन्हीं भी दो लोगों का कंपैरिज़न करना अच्छी बात नही है फ़िर यहाँ तो बात आपके पार्टनर की है। आप अपने बॉयफ़्रेंड के साथ इसलिए हैं क्योंकि आप उन्हें पसंद करती हैं। अगर आपको उनकी कोई आदत अच्छी नहीं लगती है या आपको उनके प्यार में कमी नज़र आती है तो उनसे इस बारे में खुल कर बात करिये। आपको ये एक्सेप्ट करना होगा कि कोई भी दो व्यक्ति एक जैसे नहीं हो सकते इसलिए आपको अपने बॉयफ़्रेंड में एक्स की खूबियाँ तलाश नहीं करनी चाहिए। ये भी हो सकता है कि आपने सिर्फ़ मज़ाक करने के इरादे से ये बात बोली पर मज़ाक में भी आपको कुछ ऐसा नहीं कहना चाहिए जिससे आपके बॉयफ़्रेंड हर्ट हों या आपके रिश्ते में कड़वाहट आ जाए।
2. "तुम मुझे प्रोटेक्ट नहीं कर पाते" या "तुम कमज़ोर हो"
आपके बॉयफ़्रेंड आपके साथी हैं, बॉडीगार्ड नहीं। आप उन्हें कमज़ोर बोलकर न केवल उन्हें दुख पहुँचाती हैं बल्कि इस मांसिकता को भी बढ़ावा देती हैं कि लड़कों को मैसक्युलिन होना चाहिए ताकि वो लड़कियों की रक्षा कर सकें क्योंकि लड़कियाँ खुद अपनी रक्षा करने में असमर्थ हैं और मैसक्युलिन न होना लड़कों को "कमज़ोर" बनाता है। ये मांसिकता न केवल आपके रिश्ते के लिए बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है। अपने बॉयफ़्रेंड के "कमज़ोर" होने को नॉर्मलाइज करिये।
3. "तुम अपने दोस्तों से दूर रहा करो"
हो सकता है कि आपको अपने बॉयफ़्रेंड के दोस्त अच्छे न लगते हों पर उन्हें दोस्तों से दूर रहने को कहना उनकी लाइफ कंट्रोल करने जैसा है। आपको समझना चाहिये कि आप उनकी ज़िंदगी का एक हिस्सा हैं, उनकी लाइफ में केवल आप नहीं है। यदि आपको उनके दोस्तों की कुछ हरकतों से समस्या या आपको लगता है कि वो किसी भी तरह से आपको या आपके रिश्ते हो नुकसान पहुँचाना चाहते हैं तो ज़रूर उनसे इस बारे में बात करिये। दोस्तों से अलग रहने को कहना आपके बॉयफ़्रेंड के मन में आपकी एक नेगेटिव छवि पेश करेगा।
4. "तुम्हारा पेनिस छोटा है"
पेनिस के साइज़ को लेकर लड़कों को इतना शेम किया जाता है कि उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस ही डगमगा जाता है और ऐसे में अगर आप सपोर्टिव होने की जगह खुद भी उनका मज़ाक उड़ाने लगेंगी तो वो बुरी तरह से हर्ट होंगे। पेनिस का "छोटा" होना कोई बुरी बात नहीं है। ये नैचुरल है, इसे एक्सेप्ट करिये और अगर आपको इस वजह से सेक्स करने में दिक्कत आती है तो उन्हें डॉक्टर को कंसल्ट करने के लिए बोलिये लेकिन इस बात के लिए कभी भी उन्हें ताना मत मारिये।
5. "तुम मुझसे कम कमाते हो"
ये बात बोलकर न केवल आप अपने पार्टनर को ऑब्जेक्टिफ़ाय करती हैं बल्कि अपनी वर्थ को भी नकार देती हैं। लड़कों का लड़कियों से ज़्यादा कमाना बिल्कुल भी ज़रूरी नहीं है। ये समाज का बनाया हुआ नियम है जिसके पीछे कोई तर्क नहीं है। अगर आप अपने बॉयफ़्रेंड से ज़्यादा कमा रही हैं तो अपनी वर्थ समझिये और उन्हें कम कमाने के लिए बुरा फील मत करवाइये। ऐसा करके आप उन्हें उनके पैसों तक रेड्यूस कर देती हैं।
पढ़िए : क्या आपका Boyfriend आपको चीट कर रहा है? जानिए 5 Signs