Advertisment

5 Things You Should Never Apply On Face: पाँच चीज़ें जो चेहरे पर कभी न लगाएं

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

आज इंटरनेट पर हर कोई स्किनकेयर गुरु बना हुआ है। "टैनिंग कैसे हटाएं, डार्क सर्कल कैसे कम करें, फाइन लाइन्स से कैसे बचाव करें" आदि विषयों पर अपनी राय देने के लिए हर कोई तैयार बैठा है ऐसे में हर किसी की बात को सच मानकर हम कुछ ऐसी चीज़े भी चेहरे पर लगा लेते है जो फायदा पहुँचाने की जगह नुकसान करती है। आईए जानते है ऐसे ही कुछ चीज़े जो डर्मेटोलॉजिस्ट चेहरे पर लगाने से मना करते है।

5 Things You Should Never Apply On Face - 



Advertisment

1. नींबू

कुछ समय से नींबू के रस का हर होम रेमेडी व फेस पैक में इस्तेमाल होना शुरू हो गया है, इसे AHA का नेचुरल वर्जन कहकर प्रमोट किया जा रहा है। नींबू के रस का Ph लेवल 2 होता है जो स्किन पर जलन, रेडनेस, एलर्जी का कारण बन सकता है। इसका नियमित इस्तेमाल स्किन को सेंसिटिव बना देता है और स्किन बैरियर डैमेज हो सकता है।

2. बेकिंग सोडा

Advertisment

अक्सर लोग बेकिंग सोडा को चेहरे पर ग्लो, चमक, स्किन कम्प्लेकशन में सुधार लाने के लिए इस्तेमाल करते है पर यह नेचर से एल्कलाइन होता है जो स्किन के Ph लेवल को बिगाड़ सकता है और ह्यपरपिगमेंटशन, स्किन इर्रिटेशन का कारण बन सकता है। इसे किसी भी फेस पैक में शामिल करने से परहेज करें।

3. एप्पल साइडर विनेगर

हर कोई ग्लोइंग स्किन की इच्छा रखता है और उसे पाने के लिए कुछ न कुछ आजमाते रहते है। रसोई में पायी जाने वाली हर वस्तु चेहरे पर नहीं लगाई जा सकती जैसे कि एप्पल साइडर विनेगर। यह प्रकिर्तिक रूप में काफी एसिडिक होता है स्किन को बर्न, इर्रिटेट, डार्क बना सकता है।

Advertisment

4. टूथपेस्ट

कुछ लोग पिंपल होने पर टूथपेस्ट लगाने की सलाह देते है पर इस पर विश्वास करने के ठोस सबूत नहीं मिले है पर टूथपेस्ट में पाया जाने वाला ट्रिक्लोसन व अल्कोहल स्किन को इर्रिटेट कर जलन, डैमेज बैरियर, ह्यपरपिगमेंटशन का कारण अवश्य बन सकता है। इसीलिए पिंपल होने पर किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट ना करें।

5. गरम पानी

सर्दियों में गरम पानी से नहाना किसे नहीं पसंद, नहाते समय चेहरे पर भी गरम पानी पड़ता है पर अधिक समय तक या रोज़ गरम पानी से नहाने से त्वचा रूखी हो सकती है। हॉट वाटर स्किन से नमी सोख लेता है जिससे त्वचा रूखी और खींची-खींची महसूस होती है। इसीलिए ज़्यादा गरम पानी से नहाने का आंनद कभी कभी ही उठाएं।



सेहत
Advertisment