Tips for Bride: ड्रीम वेडिंग हर लड़की का सपना होती है और इस स्पेशल मौके पर वह एकदम राजकुमारी की तरह दिखना चाहती हैं। हर दुल्हन संगीत से लेकर रिसेप्शन तक के फंक्शन में वह चाहती हैं कि वे बेहद खूबसूरत दिखे। हर लड़की आपने लुक्स को लेकर कभी कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती। शादी में दुल्हन को लुक्स के साथ बहुत से बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे पीरियड्स का डेट याद होना चाहिए, ब्लाउज फिटिंग होना चाहिए, चेहरे पर चमक के साथ हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। दुल्हन शादी के एक-दो महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं और ब्यूटी के साथ एक हेल्दी रूटीन को फॉलो करना चाहिए।
होने वाली दुल्हन के लिए 5 टिप्स
1. नींद पूरी लें
हर लड़की को अपनी नींद पूरी लेना चाहिए ऐसा करने से वह मासिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेगी। शादी की तैयारियों के चलते रात भर जागते रहने या देर से सोने के कारण नींद काफी डिस्टर्ब हो जाती है। इसलिए शादी से एक सप्ताह पहले हर दुल्हन को सोने का रूटीन बनाना बहुत जरूरी है। नींद पूरी लेने से डार्क सर्कल्स नहीं होंगे और मानसिक रूप से चिड़चिड़ा हट नहीं होगी।
2.जंक फूड खाना छोड़े
जंक फूड खाने से पेट खराब हो सकता है जिसके कारण आप अपनी शादी इंजॉय नहीं कर पाएंगे साथ ही बहुत से बदलाव चेहरे पर देखने को मिल सकते है जैसे पिंपल्स। प्रयास करें कि आप अपने डाइट में शुगर की जगह गुड़ या फिर मीठे फलों का प्रयोग करें क्योंकि जंक फूड खाने से त्वचा पर सूजन आ सकती है और साथ ही त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।
3. हेयर मसाज लें
बालों की मालिश करने से बालों की खूबसूरती को बढ़ा देती है और साथ ही बालों की ग्रोथ अच्छी होती है, और बल्कि स्कैल्प की ड्राईनेस को भी दूर करता हैं इसके अलावा तनाव से भी छुटकारा मिलता है। हेयर मसाज लेने से मनुष्य के मस्तिष्क को मानसिक रूप से तनाव और स्ट्रेस से दूर करने में मदद करेगा और साथ ही आपको बालों में नवमी देगा।
4. हमेशा हाइड्रेट रहें
पानी पीने से शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है और साथ बीमारियां दूर होती है इसके अलावा त्वचा पर अलग ही चमक आता है जिससे आप खूबसूरत दिख सकते है। पानी आपके शरीर में एनर्जी पैदा करते हैं।पानी पीने से आपको शादी में चक्कर नहीं आएगा, शरीर में फुर्ती बनी रहेगी और आपके बॉडी को हाइड्रेट रखेगा।
5. पीरियड्स की डेट याद रखिए
पीरियड्स कभी डेट से पहले या कभी डेट के बाद आ सकते हैं इसलिए हर दुल्हन को अपना पीरियस का डेट याद होना चाहिए जिससे उन्हें शादी के दौरान परेशानियां नहीं होंगी और साथ ही ब्राइड्स अपनी शादी खुशियों से के साथ एंजॉय कर सकती हैं।