Advertisment

Working Women: देर रात ऑफिस से घर जाते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान

आप जब भी ट्रैवल करें अपने कान, आंख को खोल कर चले। कहने का तात्पर्य यह है कि अपने आसपास के लोगों से जरुर सावधानी बरतें। अधिक जानकारी जाने इस फ़ीचर्ड ओपिनियन ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
working women

5 Tips For Working Women

Working Women: ऑफिस को देर से छोड़ने समय हमें विभिन्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए, जैसे कि हमें अपने घर परिवार के किसी सदस्य को जरूर बताना चाहिए कि आज हमारे ऑफिस की लेट से छुट्टी होगी, आज हम देर से घर पहुंचेंगे। इससे आपके परिवार के लोग ज्यादा परेशान नहीं होंगे। हम सब देख रहे हैं कि आज का माहौल बहुत अच्छा नहीं है। हमें ऑफिस से देर छोड़े जाने पर अपनी सुरक्षा का प्रबंध जरूर करना चाहिए। तो आइए चर्चा करते हैं कि ऑफिस से देर छोड़े जाने पर हमें किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

Advertisment

5 Tips For Working Women In Hindi-

1.घरवालों को ऑफिस शेड्यूल के बारे में सूचित रखें

Advertisment

अपने परिजनों को ऑफिस समय के बारे में सूचित रखें। ताकि किसी प्रकार की समस्या आने पर वह जल्दी से सक्रिय हो सके और कभी देर हो जाने पर वह परेशान न रहें इसलिए आप उनको पहले ही सूचित कर दें कि आप किसी काम में व्यस्त है।

2.पेपर स्प्रे

पेपर स्प्रे (pepper spray) को हमेशा अपने साथ रखें। खासकर लड़कियों को ऑफिस से घर के लिए ट्रैवल करते समय पेपर स्प्रे को हमेशा अपने साथ लेकर चलना चाहिए। ताकी किसी प्रकार का अनुचित समस्या पैदा होने पर वह अपना बचाव स्वयं कर सके।

Advertisment

3.यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन चार्ज है या नहीं

इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि आपका फोन चार्ज है या नहीं। फोन चार्ज होने से आप अपने घर वालों को सूचित कर पाएं कि आप कहां हैं। फोन की मदद से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत ही पुलिस को संपर्क करें या किसी भी परिजन को सूचित करें।

4.अपने चारों तरफ के माहौल से हमेशा सावधानी बरतें

Advertisment

आप जब भी ट्रैवल करें अपने कान, आंख को खोल कर चले। कहने का तात्पर्य यह है कि अपने आसपास के लोगों से जरुर सावधानी बरतें। किसी पर भी आसानी से भरोसा ना करें और हमेशा कॉन्फिडेंस (confidence) के साथ चले ताकि आपको किसी प्रकार के समस्याओं का सामना न करना पड़े ।

5.अपने फोन का लोकेशन (location) ऑन रखें

आप अपने फोन का लोकेशन हमेशा ऑन करके चले ताकि अगर आप किसी समस्या में फंसते भी हैं तो पुलिस आसानी से आपका पता कर सके और अपराधी तक पहुंच सके।

working women pepper spray
Advertisment