Advertisment

5 Upcoming Women Centric Films : महिलाओं पर केंद्रित फिल्म

author-image
Swati Bundela
New Update
Upcoming Women Centric Films - कोरोना लॉकडाउन होने के कारण से कई बड़ी बड़ी फिल्में रिलीज़ नहीं हो पायी हैं क्योंकि लॉकडाउन लगने से उनकी शूटिंग वगेरा समय पर खत्म नहीं हो पायी है। जैसे ही पहली कोरोना लहर थमी थी फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग काम पर वापस लग गए थे। जिसके बाद दूसरी लहर में देखा गया कि सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सेलिब्रिटीज में ही निकले थे।

Advertisment


अभी कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं जिस में महिलाएं मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस में जिस तरीके से महिलाओं को दिखाया गया है वो बाकि फिल्मों से आगे है और पॉजिटिव वे में है।

कौन कौन सी नयी फिल्में आने वाली हैं ? Upcoming Women Centric Films

Advertisment


1. गंगूबाई काठियावाड़ी



गंगूबाई काठियावाड़ी में, अभिनेता आलिया भट्ट एक महिला की मुख्य भूमिका में हैं, जिसे उसके प्रेमी ने वेश्यावृत्ति में बेच दिया था, जो कमाठीपुरा में एक वेश्यालय चलाती थी। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। जीवनी फिल्म हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक अध्याय से ली गयी है ।
Advertisment




निर्देशक भंसाली चाहते थे कि फिल्म 30 जुलाई को एक थिएटर में रिलीज हो, लेकिन वर्तमान COVID-19 स्थिति के कारण यह संभव नहीं लगता है। हालांकि अभी तक फिल्म के डिजिटल रिलीज को लेकर कोई खबर नहीं आई है।

Advertisment

2. शेरनी



विद्या जल्द ही उनकी फिल्म शेरनी में नज़र आने वाली हैं। ये अमेज़न प्राइम पर 18 जून को रिलीज़ की जाएगी। इसका ट्रेलर भी 6 जून को रिलीज़ हो चूका है और लोगों को पसंद भी आया है। ये फिल्म अमित मसूरकर ने बनाई है और ये इस से पहले अवार्ड विनिंग फिल्म जैसे कि न्यूटन भी बना चुके हैं। इस फिल्म में इन्होंने दर्शाया है कि कैसे पैट्रिआर्की हमेशा महिलाओं को दबाती आयी है और महिलाओं को इस से उभरने के लिए कितनी मेहनत करनी पढ़ती है।

Advertisment

3. धाकड़



धाकड़ में, कंगना रनौत एजेंट अग्नि का किरदार निभाती हैं, जिसे उन्होंने "निडर और उग्र" बताया। फिल्म के निर्माताओं का दावा है कि यह भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा।
Advertisment


4. रश्मि रॉकेट



रश्मि रॉकेट अभिनेता
Advertisment
तापसी पन्नू को गुजरात के एक स्प्रिंटर की भूमिका निभाते हुए देखेगी, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रेसट्रैक तक पहुंचता है। आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्यूवाला द्वारा निर्मित, यह स्पोर्ट्स फिल्म 2021 की सेकंड हाफ में रिलीज़ होने वाली है।

5. तेजस



तेजस में कंगना रनौत एक फाइटर पायलट की भूमिका में हैं। फिल्म भारतीय वायु सेना से प्रेरणा लेती है, जो 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में स्वीकार करने के लिए देश में सशस्त्र बलों की पहली शाखा थी। तेजस सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित है।
एंटरटेनमेंट
Advertisment