5 Vagina Facts : क्या आप ये 5 वजाइना फैक्ट्स जानते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

5 अनसुने वजाइना फैक्ट्स


1. वजाइना और वल्वा अलग अलग होते हैं

Advertisment

कई लोगों को लगता है कि हमारे शरीर का निचला हिस्सा पूरा ही वैजाइना कहलाता है तो नहीं, ये गलत है।

हमारा वजाइना वल्वा के अंदर की ओर होता है जबकि हमें जो दिखता है वो वल्वा होता है और उसमें वजाइना के साथ साथ लाबिया, युरेथरा, क्लिटोरीस और वजाइनल ओपनिंग भी होती है।
Advertisment

2. सिर्फ़ औरतों के पास ही वजाइना नहीं होता


अगर आपको लगता है कि सिर्फ़ महिलाओं के पास ही वजाइना होता है तो आप गलत हो सकते हैं।
Advertisment


हमारे जेनिटल हमारे जेंडर को नहीं दर्शाते हैं। इसलिए कई सारे मर्द और नॉन बायनरी लोगों के पास भी वजाइना होता है लेकिन वे महिलाएं नहीं होते हैं।
Advertisment

3. वजाइना का वेट होना हमेशा आपके सेक्सुअली अराउज होने का संकेत नहीं होता


हमारे आस पास लोग इस तथ्य अपर अक्सर भरोसा करते हैं कि अगर आप वेट हैं तो आप सेक्स करना चाहते हैं या आपका वेट होना आपके कंसेंट को दर्शाता है, तो ये बिलकुल गलत तथ्य है।
Advertisment

वजाइना बिना सेक्सुअली अराउज होने पर भी वेट हो सकते हैं क्योंकि ये एक बायोलॉजिकल प्रोसेस होती है।

तो
Advertisment
वजाइना के वेट होने कंसेंट नहीं मानें। कंसेंट हमेशा बोल कर ही मिलता है।

4. वजाइना अपनी सफाई खुद करता है


हमारे वजाइना में कई सारे सेल्फ क्लीनिंग बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो समय समय पर वैजाइना को साफ करते रहते हैं और pH को भी मेंटेन कर के रखता है।

इसकी सफाई के लिए वजाइना से सफेद या बिन रंग का तरल डिस्चार्ज होता है जो बिल्कुल सामान्य होता है।

5. चाइल्ड बर्थ या डिलीवरी के दौरान वजाइना फटता है


ये बात काफ़ी ही डरावनी लगती है पर ये सच भी है कि एक बच्चे की डिलीवरी के दौरान महिला का वैजाइना अपने साइज से काफी बड़ा हो जाता है और उसमें कट्स भी लग सकते हैं लेकिन ये कराई सामान्य है और ये अपने आप सही भी हो जाता है।

तो ये थे वो 5 वजाइना फैक्ट्स जो आपने नहीं सुने होंगे।
सेहत