पहली बार सेक्स से पहले कही सारे सवाल मन में आते है और ये आना बेहद जायस भी है। लेकिन सबसे पहले आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप अपने अपने पार्टनर के कहने पर अपने आप को फोर्स तो नहीं कर रहे। पहली बार सेक्स करना मतलब आप काफी इमोशनली एक-दूसरे से जुड़े हुए है और इस कदम को उठाने से पहले आप दोनों को एक-दूसरे से बात करनी होगी तकी दोनों दिमागी तौर पर तैयार हो।
वजाइना सेक्स से पहले इन 5 बाते का ध्यान। 5 Vaginal Sex Tips
1. सहमति लें
सबसे पहले, हमेशा अपने पार्टनर कि सहमति ले किसी भी सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए। क्योंकि आपको ऐसा लग सकता है कि आपका पार्टनर और आप दोनों तैयार है सेक्सुअल रिलेशनशिप के लिए, लेकिन फिर भी सहमति लेना बहुत जरूरी है। क्युकी दूसरे व्यक्ति के मन में क्या है किसी को नहीं पता। और अगर आपका पार्टनर तैयार नहीं है तो उन्हें मजबूर ना करें।
2. गर्भावस्था सावधानी
सेक्स से पहले हमेशा अपने पार्टनर से सोच विचार करे। कॉन्डम का इस्तमाल एक तरीका है गर्भावस्था के जोखिम को कम करने के लिए। कॉन्डम के अलावा भी काफी तरीको से सावधानी बरत सकते है।
3. किसी प्रकार का नाश ना करें
हमेशा सेक्स से पहले किसी भी प्रकार का नाश ना करें। आपके पार्टनर कि सुरक्षा और उन्हें आश्वासन दिलाना आपकी जिमेदरी है। अगर आपका पार्टनर किसी भी प्रकार का नाश करके आए तो तुरंत ही इनकार कर दे क्युकी इस स्थिति में सहमति लेना मुश्किल हो जाता है और परिस्थिति गंभीर हो सकती है।
4. इसके बारे में पढ़ें
पहली बार सेक्स करने से पहले इसके बारे में थोड़ा बहुत ज्ञान होना जरूरी है। इसीलिए बुनियादी ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। इंटरनेट पर हजारों आर्टिकल्स इसके बारे में है।
5. जरूरी नहीं पहली बार ब्लीडिंग हो
जरूरी नहीं होता की पहली बार सेक्स करने पर ब्लीडिंग हो। ब्लीडिंग होना ना होना हमारे हाइमन पर निर्भर करता है। कभी के बार जो लड़किया काफी एक्टिव और फिट होती है उन्हमे हाइमन भाग-दौड़ की वजह से खर्च हो जाता है और इसी करुण ब्लीडिंग नहीं होती जो कि पूरी तरह से समान्य बात है।
ये कुछ बातें है जो पहली बार सेक्स करने से पहले पता होनी चाहिए। और किसी भी प्रकार की दकियानूसी बातो पर बिल्कुल भी ध्यान ना दे। लेकिन सबसे जरूरी है कि आप दोनों को एक-दूसरे पर विश्वास हो।