इन 5 आसान तरीकों से बच्चों को ई-बुक्स पढ़ने के लिए करें मोटिवेट

author-image
Swati Bundela
New Update


लॉकडाउन की वजह से सभी घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों के लिए है क्योंकि बाहर जाने की पाबंदी से उन्हें खेलने-कूदने की दिक्कत हो रही है। घर में खाली रहकर बच्चे दिनभर अगर शरारत कर रहे हैं तो उन्हें किसी काम में बिजी रखना जरूरी है। जिससे कि वो कुछ सीख सकें और इस समय का सही इस्तेमाल कर सके। अगर बच्चे दिनभर मोबाइल चलाते हैं तो उन्हें ई-बुक्स पढ़ने को कहिए। हम आपको बताते हैं बच्चों को ई-बुक्स पढ़ने के लिए मोटिवेट करने के तरीकें।





Advertisment

जानिए बच्चों को ई-बुक्स पढ़ने के लिए मोटिवेट करने के तरीकें (bacchon ko E-books padhne ke liye motivate karne ke tarike)





1. ऑनलाइन कॉमिक्स से किजिए शुरूआत





मोबाइल पर आजकल जैसे तरह-तरह के गेम आसानी से मिल जाते हैं। ठीक उसी तरह से ऑनलाइन कॉमिक्स भी उपलब्ध होती है। ये मनोरंजन का बढ़िया साधन है और बच्चे इनको मन लगाकर पढ़ेंगे भी। तो अगर बच्चों में ई-बुक्स पढ़ने की आदत लगानी है तो शुरूआत कॉमिक्स से करें क्योंकि बच्चे इसे जल्दी पढ़ना शुरू करेंगे।





2. जिसमें इंटरेस्ट कम हो पहले वही पढ़ने को कहिए





बच्चे को जिस भाषा में इंटरेस्ट कम है उन्हें इस समय घर पर उसी की प्रेक्टिस कराएं। जैसे आजकल के बच्चे अंग्रेजी मीडियम में पढ़ते हैं जिससे उनकी हिंदी बहुत कमजोर होती है। अगर आपका बच्चा हिंदी ठीक से नहीं पढ़ना चाहता तो उसे हिंदी की कॉमिक्स पढ़ने की आदत लगाएं। इससे वो ज्यादा जल्दी सीखेगा। आप चाहे तो अन्य भाषाओं में भी इसे पढ़ा सकती हैं। एक बार आदत बनने के बाद वो खुद ब खुद इंटरेस्ट दिखाएगा।





3. अच्छे एप्स को किजिए सब्सक्राइब





Advertisment

कई सारे एप्स हर महीनें सब्सक्रीप्शन चार्ज लेते हैं। लेकिन शुरूआत में दस से पंद्रह दिन का ट्रायल भी देते हैं। तो बच्चे को पहले पढ़ने की आदत डलवाइए। फिर मासिक शुल्क के साथ इस सुविधा का लाभ उठाइए।





4. क्रिएटिव एप्स चुनें





कई ऐसे भी एप्‍स हैं जो बच्चों को हर रीडिंग के साथ पॉइंट्स भी देते हैं। इससे बच्चों को इन ई-बुक्स को रिव्यु करने का मौका मिलता है। इससे बच्‍चे में पढ़ने को लेकर इंटरेस्ट बढ़ता है। साथ ही, आपका बच्‍चा एक के बाद दूसरे लेवल में पहुंचता है।





5. उनकी लिस्ट में जोड़ते जाएं नई बुक्स





बच्चे की नॉलेज को डेवलप करना है तो धीरे-धीरे उसकी किताबों का दायरा बढ़ाते जाइए। इससे बच्चे को जल्दी ही किताबों को पढने से प्यार हो जाएगा और फिर उनका ज्ञान भी बढ़ेगा।





Advertisment

बच्चों को ई-बुक्स पढ़ने के लिए मोटिवेट करने के तरीकें अपनाइये जिससे आपका बच्चा कुछ नया सीखें और उसे शरारत करने का टाईम ना मिलें।





पेरेंटिंग बच्चों को ई-बुक्स पढ़ने के लिए मोटिवेट करने के तरीकें