Advertisment

क्या आप रखते हैं अपनी फिनैनश्यिल हेल्थ का ध्यान ?

author-image
Swati Bundela
New Update
क्या आप जानते हैं कि एक अच्छी हेल्थ का सीक्रेट क्या होता है? आप कहेंगे अच्छा खाना-पीना, अच्छी हैबिट्स, यही ना? लेकिन अगर आप से पूछा जाए की अच्छी फिनैनश्यिल हैल्थ का क्या होता है तो आपका जवाब क्या होगा? असल में, अच्छी फिनैनश्यिल हैल्थ का सीक्रेट भी कुछ ऐसा ही होता है। जैसे हमारी हेल्थ के लिए अच्छा खाना-पीना, अच्छी आदतें जरूरी है, वैसे ही हमारी फिनैनश्यिल हैल्थ के लिए भी अच्छी फिनैनश्यिल हैबिट्स जरूरी है।

Advertisment


लोग कहते हैं कि जल्दी पैसा कैसे बनाया जाए, लेकिन अगर जल्दी पैसा बनाने का कोई फार्मूला होता तो फिनैनश्यिल प्लानर्स दुनिया में सबसे अमीर ना होते? जल्दी पैसा बनाने का यही तरीका है कि आपकी फिनैनश्यिल हैबिट्स अच्छी हो।

तो आइए देखतें हैं ऐसी 5 अच्छी फिनैनश्यिल हैबिट्स:

Advertisment


1. आपको अपनी उमर, पैसे व कमिटमेंट्स देखकर ही इंश्योरेंस लेना चाहिए।



2. अपनी इन्वेस्टमेंट डैब्ट, जैसे कि फिक्स डिपॉजिट, बोनड्स, डिबैंचर और इक्विटी में ध्यान से इनवैस्ट करें। इसे अपनी जरूरतों के मुताबिक बाटें।
Advertisment




3. अपने फिनैनश्यिल गोल्स को कुछ-कुछ समय बाद रिव्यू करते रहे। आखिरकार इसीलिए तो हम कमाते हैं, सेव करते हैं, इन्वेस्ट करते हैं और कभी-कभी मांगते भी हैं!

Advertisment


4. हर महीने एक फैमिली बजट बनाएं। इससे आपको ध्यान रहेगा कि आप हर महीने कितना खर्च कर रहे हैं और अगर आप ज्यादा खर्च कर रहे हैं यानी ओवरस्पेंड कर रहे हैं तो आप उसका भी ख्याल रख सकते हैं।



5. अपने घर वालों को अपनी लौंग टर्म फिनैनश्यिल ट्रांजैक्शंस के बारे में जरूर बताएं और अपने सभी डॉक्यूमेंट अपडेटेड रखें। ऐसा कितनी बार होता है कि लोगों ने केवाईसी नहीं कराई होती। इसकी वजह से आज भी ऐसे कितने अकाउंट है जो बंद हो चुके हैं लेकिन उनमें एफडी है, ऐसे कितने अकाउंट है जिनके मालिक अब नहीं रहे लेकिन तब भी वह अकाउंट चल रहे हैं। इससे से काफी कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं। कपल्स को फिनैनश्यिल डेट पर जाना चाहिए और हर 3 महीने में कम से कम 2 घंटे अपने फिनैनश्यिल सिचुएशन और अपने सपनों को रिव्यू करने में लगाने चाहिए।
Advertisment




फिनैनश्यिली मज़बूत बनने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि अच्छी तरह रिव्यू करें और अपने पैसों के मास्टर बन जाएं!



(यह आर्टिकल महक द्वारा लिखा गया है)
मनी और इन्वेस्टिंग
Advertisment