7 फिल्में जिन्हें आप पीएमेसिंग के दौरान देखकर अच्छा फील कर सकती हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जानिए 7 फिल्में जो आपको पीएमेसिंग के दौरान अच्छा फील करवा सकती हैं:

1. डेविल वेयर्स प्राडा

Advertisment

मेरिल स्ट्रीप और ऐनी हैथवे के अभिनय से सजी ये फिल्म हमें जीवन के कई पहलुओं के बारे में समझाने में सक्षम है। इस फिल्म में मेरिल स्ट्रीप ने एक बॉस की भूमिका में सबको बहुत कुछ सिखाया है। ऐनी हैथवे का किरदार एक यंग एम्प्लॉई का है जिसने अपने जॉब को अपने रिलेशनशिप से ज़्यादा इम्पोर्टेंस देकर लड़कियों के लिए मिसाल कायम की है। लाइफ के कुछ और लेसंस लेने के लिए आप इस फिल्म को पीएमेसिंग के दौरान ज़रूर देख सकती हैं।

2. कल हो ना हो

Advertisment

इस फिल्म में अमन के करैक्टर की चाहे कितनी भी गलतियां हो इस बात को झुक्लाया नहीं जा सकता है कि वो किसी को भी अच्छा फील करवा सकता है। पूरी फिल्म में जिस तरह उसने नैना और रोहित को एक करने के लिए इतनी सारी कोशिशें की हैं वो काबिल-ए-तारीफ़ है। फिल्म में अमन की मौत को लेकर भी काफी इमोशनल सीन्स हैं। इसलिए अगर आप अपने इमोशंस को बाहर करने का जरिया ढूंढ रही हैं तो ये फिल्म आप ज़रूर देख सकती हैं।

3. प्रिंसेस डायरीज

Advertisment

इस फिल्म की कहानी एक स्कूल गर्ल की है जो रातों-रात एक प्रिंसेस बन जाती है। जहां एक तरफ फिल्म में materialistic transformations को दिखाया गया है जिससे आज ज़माना आगे बढ़ चुका है वहीं दूसरी ओर फिल्मं एक नॉर्मल लड़की की कहानी है जिसकी ज़िन्दगी एकदम से बदल जाती है। अपने मूड को अच्छा करने के लिए आप ये फिल्म ज़रूर देख सकती हैं।

4. लुटेरा

Advertisment

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत इस फिल्म का हर पहलु बहुत ख़ूबसूरत है। फिर चाहे वो एक लड़की का प्यार में पड़ना हो या फिर एक लड़के का अपने हालातों से लड़ना, लूटेरा ने इन तमाम चीज़ों को काफी खूबसूरती से दिखाया है। ये फिल्म हमें ये भी सीखाती की हर लव स्टोरी की एक हैप्पी या सैड एंडिंग होनी ज़रूरी नहीं है, बस उस स्टोरी का सही होना ही काफी है। पीएमेसिंग के दौरान अगर आप भी ज़िन्दगी के बारे में सोचती हैं तो ये फिल्म आपके लिए है।
Advertisment

5. द नोटबुक


इस फिल्म की सबसे बेहतरीन चीज़ है इसके डायलॉग्स और अदायगी। लेखक Nicholas Sparks के इसी नाम से आए नावेल पर आधारित ये फिल्म एक कम्पलीट रोमांटिक मूवी है। फिल्म में दो प्यार करने वालों की पूरी ज़िन्दगी को बखूभी दिखाया गया है। इसलिए अगर आप भी पीएमेसिंग के समय रोमांटिक और इमोशनल फील करती हैं तो आप द नोटबुक को कभी भी रीविजिट कर सकती हैं।
Advertisment

6. मीन गर्ल्स


हाई स्कूल गोइंग लड़कियों के जीवन पर आधारित ये अमेरिकन फिल्म हर टीनएजर की "go to" मूवी है। इस फिल्म में लड़कियों के बीच होने वाली हाई स्कूल राइवलरी और दोस्ती को काफी अच्छे से दर्शाया गया है। इसलिए अगर आपको अपने पीएमेसिंग डेज में गॉसिप सुनने की और गर्ल-फाइट देखने की इच्छा है तो आप मीन गर्ल्स देख सकती हैं।

7. फ्रेंड्स विथ बेनिफिट्स


पीएमेसिंग के दौरान हॉर्नी फील करना लाज़मी है और ऐसे में फ्रेंड्स विथ बेनिफिट्स देखना आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। इस फिल्म में ना सिर्फ आपको सेक्स के बारे में बल्कि दोस्ती और जेनरल लाइफ के बारे में बहुत सारी बातें भी जाने को मिलेंगी।
सेहत एंटरटेनमेंट