Advertisment

वजाइना से जुड़े 7 Myths

author-image
Swati Bundela
New Update

वजाइना हेल्थ बहुत जरूरी हैं क्योंकि वे हमारे शरीर के महत्वपूर्ण पार्ट हैं। वजाइना हमारे शरीर का सबसे ज्यादा सेंसिटिव हिस्सा है। छोटी-सी गलती की वजह से आपको वजाइना से जुड़ी कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे जुड़े कई मिथक (Vagina myths hindi) भी है , जिससे कई लोग वाकिफ़ नहीं हैं।

Advertisment


1. टैम्पोन शरीर के अंदर घुस सकता है

Advertisment

कई महिलाओं को लगता है कि सैनिटरी पैड के स्थान पर टैम्पोन का प्रयोग करना सुरक्षित नहीं होता क्योंकि टैम्पोन शरीर के अंदर घुस सकता है। जबकि ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि वजाइना और यूट्रस के बीच एक बैरियर होता है।


Advertisment

2.वजाइना में प्राकृतिक रूप से दुर्गंध आती है


Advertisment

वजाइना के बारे में स्त्रियों की यह सबसे आम गलतफहमी है। आपके वजाइना से दुर्गंध नहीं आती है। तब तक जब तक आपको इन्फेशन नहीं हुआ है या फिर आप पीरियड्स ना हों।



Advertisment

3.आप जितना ज़्यादा सेक्स करते हैं आपका वजाइना उतना ही लूज़ (loose) होता जाता है




यह मिथक पूरी तरह से सेक्सिस्ट, अपमानजनक है और गलत है। वजाइना को Incredibly elastic बनाने के लिए रचित किया गया है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितनी बार सेक्स किया है।



Advertisment


4. यीस्ट इंफेक्शन एक एसटीडी है



Advertisment

 यीस्ट इंफेक्शन बहुत ज़्यादा आम है । यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और एक हैल्दी लाइफ़स्टाइल बना कर इससे आसानी से बचा जा सकता है और इसका इलाज किया जा सकता है।





5. दही खाने से यीस्ट इंफेक्शन ठीक हो जाता है




दही खाने से आपकी इम्यूनिटी, त्वचा और बालों की बनावट में मदद मिल सकती है, लेकिन यीस्ट इंफेक्शन के लिए कोई इलाज नहीं है।



6. आपको स्पेशल प्रोडक्ट्स के साथ वजाइना को साफ करने की ज़रुरत है


सच्चाई यह है कि वजाइना को स्वयं साफ करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन सबकी जरूरत नहीं होती है। यह एक सेल्फ-क्लीनिंग ओवन है।



7. यदि आपको वैजिनल इंटरकोर्स के द्वारा Orgasms नहीं मिल रहे तो आपके साथ कुछ गड़बड़ है


एक रिसर्च में बताया गया है, केवल 18% महिलाओं ने कहा कि वैजिनल इंटरकोर्सउन्हें orgasm देता हैं। ‌



सेहत Vagina Myths
Advertisment