Advertisment

7 ज़रूरी हैक्स जो पढ़ाई को आसान बनाते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पढ़ाई को प्लान करके चले


एक टाइम टेबल बनाकर चलें । हर सब्जेक्ट के लिए समय निकाले और रोज़ समय से काम को खत्म करे ।
Advertisment

तस्वीरो की सहायता ले 


ऐसा कहा जाता है की तस्वीरें हमे चीज़ो को याद रखने में ज़्यादा मदद करती है उसी तरह डायग्राम्स और फ्लो चार्ट्स हमे  एक विषय को पूरी तरह से समझने में और कॉन्सेप्ट्स को याद रखने में मदद करते है ।
Advertisment

रोज़ व्यायाम करे


व्यायाम करना सिर्फ आपके शरीर के लिए ही नहीं बल्कि आपके दिमाग के लिए भी अच्छा होता है । बच्चे काफी देर पर कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करते रहते है और बिलकुल भी व्यायाम या खेल कूद नहीं करते जिस वजह से उन्हें बहुत सारी  बीमारियाँ जैसे मोटापा और थकन का सामना करना पड़ता है । रोज़ काम से काम आधा घंटा व्यायाम के लिए निकले ।
Advertisment

अच्छे से ब्रेक लें


यह बहुत ज़रूरी बात है जिसका हर विद्यार्थी को ध्यान रखना चाहिए । समय से ब्रेक लेना बहुत ज़रूरी होता है  ताकि हमारा दिमाग शांत रहे और हम जितना पढ़ चुके है  उसे दिमाग में याद रख पाए अगर हमे अच्छे से ब्रेक नहीं लेंगे तो पेले पढ़ा हुआ भी भूल जाएँगे ।
Advertisment

पूरी नींद लें


हमारे दिमाग को अच्छे से आराम की ज़रूरत होती है  अगर हम पूरा आराम न लें तो  हम अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे । अच्छे से दिमाग को शाँत करने का सबसे अच्छा उपाय है एक अच्छी नींद ।
Advertisment

डार्क चॉकलेट खाएं


कुछ खाने की चीज़े खाने से ऑक्सीटोसिन निकलता है, डार्क चॉकलेट उनमें से एक है। पढ़ाई करते समय डार्क चॉकलेट खाना और पीना अक्सर एक अच्छा उपाए होता है। यह आपके मूड को अच्छा करने में मदद करता है और पढ़ाई को दिलचस्प बनाता है।
Advertisment

नोट्स को खुद लिखें


प्रिंटेड नोट्स के बजाये खुद लिखें हुए नोट्स ज़्यादा इस्तेमाल करें  क्यूंकि उनसे आप कॉन्सेप्ट्स ज़्यादा जल्दी और अच्छे से समझ पाएँगे। प्रिंटेड नोट्स हमारी प्रैक्टिस करने में भी मदद करते है ।
इंस्पिरेशन
Advertisment