8 ऑनलाइन जॉब्स जो आप घर से कर सकते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
क्या आप ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे हैं? टेक्नोलॉजी के चलते जॉब्स, और जॉब करने का तरीका, दोनों ही बदल गए हैं। पहले ही काफी लोग वर्क फ्रॉम होम की ओर बढ़ रहे थे, और जब से कोरोनावायरस ने दस्तक दी है, यह ज़रूरी भी हो गया है। 

ऐसी जॉब्स में आपको घर से निकलने की ज़रुरत भी नहीं है, और आपको एक स्किल में एक्सपीरियंस भी मिल जाएगा। यही नहीं, साथ में जो इनकम होगी, वो अलग! अब आपको और कहीं ढूंढ़ने की ज़रुरत नहीं! हम लाए हैं ऐसी 8 जॉब्स, जो आप घर में बैठे-बैठे, ऑनलाइन ही कर सकते हैं


  1. डिजिटल कंटेंट राइटर




क्या आपको भी अपने विचार दुनिया तक पहुंचाना पसंद है? अगर हाँ, तो आप डिजिटल कंटेंट राइटिंग में अपना हाथ आज़मा सकते हैं। लोग इ-रीडिंग की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। ज़्यादातर कंपनियां इसके लिए पे भी करती हैं
Advertisment
और आपके स्किल्स भीबेहतरहोते हैं ।  


  1. सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट




एक सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में, आप ब्रांड्स को ग्रो करने में हेल्प करते हैं। आप ब्रांड के बार में अवेयरनेस फैलाने का काम करते हैं, और आपकी अर्निंग्स आपके स्किल्स पर निर्भर करतीं हैं। 


  1. ग्राफ़िक डिज़ाइनर




अगर आप क्रिएटिव व आर्टिस्टिक हैं, तो आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बारे में भी सोच सकते हैं। चाहें तो खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं, जहाँ आप एक की बजाए काफी क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं। 


  1. ऑनलाइन टयूटरिंग




अगर आप किसी सब्जेक्ट या भाषा में अच्छे हैं, तो आप यूटयूब पर उसके बारे में वीडियोस अपलोड कर सकते हैं। यही नहीं, आज कल काफी रेप्यूटेड कम्पनियाँ भी हैं जो ऑनलाइन टयूटर्स रखती हैं। 


  1. ब्लॉगिंग




अगर आपको किसी एक चीज़ में इंटरेस्ट है, तो आप अपनी वेबसाइट बनाकर या इंस्टग्राम पर ब्लॉग लिख सकते हैं। आपकी अर्निंग्स इस बात पर डिपेंड करेंगी कि कितनी लोग आपका ब्लॉग पढ़ते हैं। 
Advertisment



  1. डाटा एंट्री




डाटा एंट्री करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको ज़रुरत है तो बस एक कंप्यूटर, इंटरनेट व अच्छी टाइपिंग स्पीड की। इससे कम्पनियाँ अपने रिकार्ड्स आर्गनाइज्ड रखती हैं। 


  1. ट्रांस्क्रिप्शनिस्ट




अगर आपके लिसनिंग स्किल्स अच्छे हैं, तो आप एक ट्रांस्क्रिप्शनिस्ट बन सकते हैं। इसमें आपको ऑडियो फाइल्स सुन कर उन्हें टेक्स्ट फाइल में बदलना होता है। 
Advertisment



  1. ऍप टेस्टर




एक ऍप टेस्टर के रूप में, आपको बस ऐप्प को टेस्ट करके रिव्यु लिखने होते हैं। इसमें ज़्यादा टेक्निकल नॉलेज की भी ज़रुरत नहीं होती।
मनी और इन्वेस्टिंग