Advertisment

जानिए 'अ' अक्षर से शुरू होने वाले बेबी गर्ल के 20 बेस्ट नाम

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update

बच्चे के जन्म के बाद सबसे मजेदार और इंट्रस्टिंग काम होता है उनका नाम रखना। कई माता-पिता तो बच्चे के जन्म से पहले ही लड़कें और लड़कियों के नामों की लिस्ट बनाकर रख लेते हैं। कहते हैं किसी इंसान की पर्सनेलिटी पर नाम का बहुत असर पड़ता है। इसलिए बच्चे का नाम रखने के प्रोसेस में बहुत लोग काफी सीरीयस होकर डिसीज़न लेते हैं। आइये आपको बताते हैं ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले बेबी गर्ल के नाम। 'अ' से बेबी गर्ल के नाम

Advertisment

 

जानिए ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले बेबी गर्ल के 20 नाम (a se baby girl ke naam)

 

Advertisment










































































































































































































































































अ अक्षर से शुरू होने वाले नाम





नाम का मतलब





अनुभा





महिमा





अक्षया





अनंत, अविनाशी, देवी पार्वती का एक नाम





अभाति





प्रकाश





अरुंधति





ऋषि वशिष्ठ की पत्नी, आकाश में सप्तऋषियों के साथ दिखाई देने वाला तारा





अलंकृता





आभूषणों से सजी





अकीरा





सुंदर शक्ति





अक्षरा





पत्र, देवी सरस्वती का एक नाम





अवंतिका





विनम्र, अनंत, उज्जैन की राजकुमारी





अद्विता





अद्वितीय, सबसे सुंदर





अरुणिमा 





सूर्य की लालिमा 





अश्विनी





एक तारे का नाम 





अमोली





अमूल्य





अभिलाषा





इच्छा, आकांक्षा, मनोकामना





अनाहिता 





सौंदर्यवान 





अपूर्वी





जिसके समान पहले कभी कोई न हो





अद्विका





पृथ्वी, विश्व





अक्षदा





देवताओं का आशीर्वाद





अविप्सा





नदी, पृथ्वी, तर्कसंगत





अकृता





बेटी





अग्निभा





आग या सोने की तरह चमकदार





अचला





पृथ्वी का एक नाम, स्थिर





अजिता





जिसे कोई जीत न सके





अन्विका





शक्तिशाली, पूर्ण





अणि





कांच, सुंदर या दिव्य महिला





अतिरा





प्रार्थना, बिजली, त्वरित





अद्यात्रयी





देवी दुर्गा का एक नाम





अनंदिता





आनंद से भरपूर, खुश





अनुजा





छोटी बहन





अनुशिया





प्यारी, निडर





अनुषया





सूर्योदय





अतिक्षा 





तीव्र इच्छा 





Advertisment




बच्चे के जन्म के बाद सबसे मजेदार और इंट्रस्टिंग काम होता है उनका नाम रखना। कई माता-पिता तो बच्चे के जन्म से पहले ही लड़कें और लड़कियों के नामों की लिस्ट बनाकर रख लेते हैं। कहते हैं किसी इंसान की पर्सनेलिटी पर नाम का बहुत असर पड़ता है। इसलिए बच्चे का नाम रखने के प्रोसेस में बहुत लोग काफी सीरीयस होकर डिसीज़न लेते हैं।



पेरेंटिंग 'अ' से बेबी गर्ल के नाम
Advertisment