Aafat-E-Ishq Trailer: नेहा शर्मा की नई फिल्म का रिलीज हुआ ट्रेलर, जानिए फिल्म के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

नेहा शर्मा की नई फिल्म आफत ए इश्क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएगी।

आफत-ए-इश्क का ट्रेलर हुआ रिलीज (Aafat-E-Ishq Trailer)

नेहा शर्मा की नई फिल्म आफत-ए-इश्क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें नेहा शर्मा मुख्य किरदार निभाने वाली है। नेहा शर्मा फिल्में में एक छोटे शहर में रहने वाली लड़की है। इस फिल्म में रोमांस और कॉमेडी दोनों का तड़का नजर आने वाला है। फिल्म आफत ए इश्क हंगेरियन फिल्म "लीजा" की रीमेक है। फिल्म में नेहा शर्मा के अलावा नमिता दस ,अमित सियाल, दीपक डोबरियाल और इला अरुण भी नजर आने वाली है।

ट्रेलर में नेहा शर्मा को लालो के रूप में दिखाया गया है जो कि एक छोटे शहर की प्यारी सी लड़की है। लालो के दोस्त उसे डेटिंग एप के बारे में बताते हैं ताकि उसे सच्चा प्यार मिले। जिसके बाद लालो डेटिंग ऐप की मदद से लड़कों को डेट करती है, जो हमेशा एक्सीडेंट में बदल जाता है। इन फिल्म में नेहा शर्मा के दादी का किरदार इला अरुण निभा रही है। इला अरुण को फिल्म में एक शापित माहिल दिखाया गया है जिसके प्यार में पड़ने वाले इंसान की मौत हो जाती है। क्या लालो भी शापित है? इस सवाल पर ये फिल्म आधारित है।

Advertisment

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म होगी रिलीज

फिल्म जी 5 पर रिलीज होने वाली है। नेहा शर्मा ने बताया कि इस फिल्म को लेकर वह बहुत उत्सुक है। लालू का किरदार नेहा ने निभाए दूसरे किरदारों से बहुत अलग है। उन्होंने बताया कि लालू एक भारत के छोटे गांव की लड़की का किरदार निभा रही है जो कि उनके लिए पूरी तरह नया काम है। लालू का किरदार एक साधारण और अच्छी लड़की का है जिसे लोग बहुत पसंद करेंगे। इस फिल्म का दिग्दर्शन इंद्रजीत नत्तोजी ने किया है जिन्होंने फिल्म को हंगेरियन फिल्म लीजा का अलग रूप दिखाया है।

 

Advertisment



Advertisment




एंटरटेनमेंट