हाल में ही माँ बनीं नुसरत जहाँ नहीं करना चाहती हैं बच्चे के पिता का नाम रिवील

author-image
Swati Bundela
New Update

माँ बनीं नुसरत जहाँ नहीं करना चाहती हैं बच्चे के पिता का नाम रिवील


नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से 2019 में शादी की थी। इसके बाद इन्होंने इस साल जून में बताया था की इंडियन लॉ के हिसाब से इनकी शादी वैलिड नहीं है। यह एक एक्टर से बानी पॉलिटिशियन हैं और अपना बेबी बुम्प दिखते हुए नज़र आती हैं और इनकी फोटोज भी वायरल हुई थीं।

अस्पताल में भर्ती होने के बाद नुसरत ने एक पोस्ट भी शेयर किया था जिस में लिखा था डर के ऊपर विश्वास है। नुसरत की प्रेगनेंसी की न्यूज़ सभी जगह फेल चुकी थी जिसके बाद इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बेली दिखाई। नुसरत जहाँ ने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रेगनेंसी की फोटो वाला केक की फोटो भी शेयर की थी।

नुसरत और इनके पति के रिश्ते में कुछ परेशानी चल रही थी जिसके बाद इनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ सामने आयी है। इनके हस्बैंड निखिल जैन ने एक बार स्टेटमेंट में कहा था कि यह दोनों अलग हो रहे हैं। इसके अलावा जैन ने एक स्टेटमेंट यह भी दिया था कि इन दोनों ने तुर्किश मैरिज रेगुलेशन के हिसाब से शादी की है और यह इंडिया में रजिस्टर नहीं है स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत।

इनकी रिलेशनशिप में दरार के बाद से कई फैंस ने जहाँ का नाम BJP के मेंबर यश दास गुप्ता के साथ भी जोड़ा था। लोग इनकी शादी रिश्ते और प्रेगनेंसी के बीच भी शक करते हैं ।
एंटरटेनमेंट