राधिका आप्टे को रक्त चरित्र के सेट पर हुआ शोषित महसूस

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

राधिका क्यों हुई थीं क्त चरित्र के सेट पर शोषित ?


एक्ट्रेस का कहना है कि राधिका आप्टे ने इस फिल्म मैं एक गाओं की लड़की का गिरदार किया था। इस फिल्म के लिए इनको बहुत कम पैसे दिए गए थे और इनको सी फिल्म को करने का कोई खास मन भी नहीं था। फिल्म करते वक़्त इनको कहा गया था किसिर्फ हिंदी फिल्म होगी और उसके बाद इन्होंने इसको तमिल और तेलुगु में भी किया।
Advertisment


इन्होंने जितना सोचा नहीं था इनको उतना काम और कमिटमेंट करना पढ़ा। इस फिल्म मैं एक्टर्स भी काफी बड़े बड़े थे जिसके कारण फिल्म का शूट कभी भी टाइम पर शुरू नहीं होता था। राधिका का कहना है कि वो काम की कभी भी भूखी नहीं रही और इस फिल्म मैं उनको कम पैसों में बहुत काम करवाया गया।
Advertisment

एक्ट्रेस राधिका का क्या कहना है ?


इनको इस फिल्म के बाद ऐसा लगा कि क्या इनको इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स की समझ नहीं है और ऐसा कब तक चलता रहेगा। इनका कहना है कि इनके टैलेंट और टाइम की कदर नहीं की गयी है। इस वक़्त इन्होंने खुद से करियर को लेकर सवाल करना चालू कर दिया।
Advertisment

इंडिया में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है


कोरोना के इस मुश्किल वक़्त में अपन आप को बचाकर रखना बहुत मुश्किल हो जाता है। कोरोना की दूसरी लहर काफी जानलेवा है और सभी जगह टेंशन छायी हुई है। ऐसे में खुदका ध्यान रखें और भी मुश्किल हो जाता है।
Advertisment


आप कोरोना के वक़्त ध्यान रखें की हमेशा ताज़ा बना हुआ खाना ही खाएं। आप बासा खाना अवॉयड करें और लिमिट में खाएं। गरम गरम बनाएं और गरम गरम ही खाएं। फ्रिज में रखा तो बिलकुल भी न खाएं और कोल्ड ड्रिंक्स और AC से दूर ही रहें।
Advertisment

रोजाना कुछ एक्सरसाइज जरूर करें। शाम को हल्की फुल्की एक्सरसाइज करें। आप योग भी कर सकते हैं जैसे कि प्राणायाम, सांस वाली एक्सरसाइजेज और सूर्य नमस्कार। कोरोना फेफड़ों में असर करता है इसलिए फेफड़ों का मजबूत रहना बहुत जरुरी है।
एंटरटेनमेंट