New Update
5 फायदे बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स के -
1 ) बड़ते कॉम्पीटीशन के लिए -
इसमें कोई दोराहें नहीं हैं की आजकल हर फील्ड में ही कॉम्पीटीशन बहुत बड़ रहा है। और कम्पटीशन में बने रहने के लिए आपको बेहतर कम्युनिकेशन की बहुत आवश्यकता है क्यूंकि किसी भी कॉम्पीटीशन में जीतने के लिए कम्युनिकेशन तो बेहद ज़रूरी है ही। सिर्फ अपनी बात बोलने के लिए बल्कि सामने वाले की बात को समझने के लिए भी इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल आनी चाहिए।
2) इंटरव्यू में मदद -
चाहे स्कूल , कॉलेज में दाखिला लेना हो या किसी जॉब में , हर जगह इंटरव्यू तो होता ही है। और इंटरव्यू में सबसे पहली चीज़ जो प्रभाव डालती है वो है कम्युनिकेशन स्किल। अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो ज़ाहिर सी बात है की आप अपने आपको अच्छी तरह से दर्शा पाएंगे। और अगर नहीं है तो भले ही आपमें कितनी क्वालिटीज़ हों आप सामने वाले तक पहुंचा ही नहीं पाएंगे।
3 ) प्रेजेंटेशन में मदद -
हम जैसा अपने आप को प्रेजेंट करते हैं लोगों के सामने उनके मन में हमारी वैसी ही इमेज बनती है। और सिर्फ यही नहीं कहीं भी प्रेजेंट करने के लिए आपको प्रेजेंटेशन स्किल्स की आवश्यकता होती है। जो कम्युनिकेशन स्किल से ही बनती है।
4 ) एक कदम आगे -
बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स आपको लाइफ में दूसरों से एक कदम आगे रखती है। जो व्यक्ति अपने आप को बेहतर प्रेजेंट कर पाता है वह हर जगह तरक्की करता है। वह दूसरों से एक कदम आगे ही रहता है।
5 ) बेहतर रिश्ते -
जिस व्यक्ति को कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में पाता है और जिसकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होती हैं। उस व्यक्ति के रिलेशनशिप्स में भी प्रॉब्लम नहीं आती। क्यूंकि उस व्यक्ति को अपने मन की बात कहना और दूसरे की बात समझना अच्छे से आता है तो , गलतफहमी होने का डर कम होता है।