जानिये होली पर भांग का नशा उतारने के उपाए

author-image
Swati Bundela
New Update
रिपोर्ट्स के अनुसार, लोग मज़ा-मज़े में भांग पी तो लेते हैं पर उसका नशा उतारना और उसके आफ्टर -इफेक्ट्स सहना उनके लिए आसान नहीं होता है।
Advertisment


आज हम बात करेंगे भांग का नशा उतारने के तरीकों के बारे में। आइये जानते है होली पर आप किन तरीकों से भांग के नशे को दूर कर सकते हैं।
Advertisment

निम्बू का खट्टी चीज़ खाना


निम्बू या खट्टी चीज़ खाने से भांग का नशा मिनटों में गायब हो जाता है। निम्बू या खटाई दिमाग में छाडे नशे को मिनटों में गायब करके आपके हैंगओवर को उतारने में भी मदद करते हैं।
Advertisment

घी या तेल


अगर आपके आस-पास कोई है जिसपर भांग के नशे की खुमारी चढ़ी हुई है और आप इस बात से काफी परेशान हैं तो चिंता मत कीजिये। घी या सरसों का तेल हलकी आंच पर घुनघुना करकर भांग पीये हुए इंसान के कान में डालने से उसे जल्द ही होश आ जाता है और उसका नशा मिनटों में छूमंतर हो जाता है। इससे नर्व सेल्स एक्टिव हो जाते हैं और प्रॉपर फंक्शनिंग करते हैं।
Advertisment

अरहर की कच्ची दाल


अरहर की कच्ची दाल को पीसकर कर इस्तेमाल करने पर भी नशा आसानी से उतर जाता है। इसके लिए अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ संबंधि‍त व्यक्ति को दें या फिर इसे पानी से साथ पीसकर पिलाएं। ऐसा करने से भांग का नशा जल्दी ही उतर जाएगा और उस व्यक्ति को जल्दी ही होश आ जायेगा।
सेहत भांग का नशा