Advertisment

Aiyyo Shraddha Viral Video: एंटरटेनर अय्यो श्रद्धा की नई वीडियो हो रही है वायरल, आइए जानें क्या है इस वीडियो में 

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Aiyyo Shraddha Viral Video:  श्रद्धा ने एक फनी और मज़ेदार तरीके से अपने परिवार को कॉर्पोरेट पुरस्कार नहीं जीतने पर कैसे सफाई दी। श्रद्धा ने अपनी नई वीडियो जिससे उसने दो दिन पहले अपलोड किया था उसमे एक कारपोरेट जॉब का पुरुस्कार न जीतने पर है। इस वीडियो में श्रद्धा के इमोशंस, एक्सप्रेशंस और शब्दों का चयन बड़ी ही अच्छी तरह से किया गया है। जानिए क्या था वीडियो में।

वीडियो में क्या है? 

वीडियो की शुरुवात अय्यो श्रधा से होती है, इस वीडियो के सभी किरदारों को श्रद्धा ने खुद ही निभाया है, जैसे वह अपनी बाकी विडियोज में करती है। शुरुवात में एक मां के किरदार की भूमिका निभाते हुए होती है। शुरुवात में मां पूछती है की उस पंजाबी लड़की को अवार्ड मिला? तो बेटी मजाक करते हुए कहती हैं कौन करीना कपूर, और फिर उस पंजाबी लड़की का नाम बताती है जो है रवनीत, और हां उससे अवार्ड मिला है। इसके बाद मां दुबार पूछती है और जो चिट्टी बॉय है उससे मिला? तो लड़की दुबारा कहती है, हां उससे भी अवार्ड मिले। 

Advertisment

अगले सीने में पिता पूछता है, क्या और किसको मिला? तो मां जवाब देती है, इसकी कंपनी में लोगों को रिवार्ड्स और रिकमेंडेशन मिल रहे हैं। तो लड़की कहती है, रिकॉग्निशन और रिवार्ड। तो पिता खुश होता है, लेकिन मां इशारों में पति को कहती है इससे कुछ नहीं मिला, लेकिन तीनों ने एक साथ ज्वाइन किया था। लेकिन फिर भी पिता कहता है कोई ना इन सब से बुरा महसूस नहीं करना चाहिए।

लड़की कहती है, उससे बुरा नहीं लग रहा, में बहुत सेल्फ मोटिवेटेड इंसान हूं और मुझे कोई अवार्ड की जरूरत नहीं है मेरे काम को और अच्छा करने के लिए। उसके बाद मां फनी तरीके से कहती है, ऐसे थोड़ी किसी को भी अवार्ड दे देते हैं, अच्छे काम की वजह से ही मिलता है। इसलिए तुम आउट ऑफ सिलेबस हार्ड वर्क क्यों कर रही हो, जिसका कोई अवार्ड ही नहीं है। वीडियो को पूरा आनंद लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

Advertisment

कौन है अय्यो श्रद्धा? 

अय्यो श्राद्ध को आरजे श्रद्धा, श्रद्धा जैन के नाम से भी जाना जाता है। श्रद्धा भारत की एक अभिनेत्री, रेडियो जॉकी, टीवी होस्ट और कॉमेडियन हैं। श्रद्धा का जन्म मैंगलोर, कर्नाटक, भारत में हुआ था। श्रद्धा की रैंडम वीडियो के लिए भारी लोकप्रियता देखी, जो इंस्टाग्राम रीलों में अपलोड की गए हैं। श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुवात रेडियो कंपनी फीवर 104 एफएम से की थी। श्रद्धा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात वेब सीरीज, पुष्पवल्ली से की थी। श्रद्धा की विडियोज की वजह से वह काफी फेमस हुई और उनके इंस्टाग्राम पर 323 हज़ार फॉलोअर्स हैं।



एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment