बेल बॉटम में इंदिरा गाँधी के रोल के लिए अक्षय कुमार ने लारा को किया था रेकमेंड (Bell Bottom)

author-image
Swati Bundela
New Update

बेल बॉटम मूवी का ट्रेलर कुछ दफन पहले ही रिलीज़ हुआ है भागम भाग की एक्टर लारा दत्ता ने इस बेल बॉटम फिल्म में प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गाँधी का रोल प्ले किया है। फिल्म के डायरेक्टर रंजीत ने खुलासा किया कि इस फिल्म में प्राइम मिनिस्टर के रोल के लिए लारा दत्ता को अक्षय कुमार ने ही रेकमेंड किया था। 

Advertisment

बेल बॉटम मूवी किस बारे में है? अक्षय कुमार ने लारा को किया था रेकमेंड (Bell Bottom)

इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार भी हैं और लारा दत्ता इस फिल्म में एक बहुत ही अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में लारा हाईजैक हुए प्लेन को लेकर बड़े फैसले कमांडिंग अफसर के लिए लेती हैं और अक्षय कुमार को जरुरी टास्क देती हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है लारा का मेकअप और ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी लोग हैरान रह गए हैं इनके मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ की भी सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर खूब प्रंशंसा की जा रही है। 

लारा ने अक्षय कुमार को लेकर क्या कहा?

Advertisment

इस से पहले भी लारा ने अक्षय के साथ कुछ मूवी की हैं जैसे कि अंदाज़, भागम भाग, हॉउसफुल और मेन एट वर्क। लारा ने एक इंटरव्यू में कहा भी कि एक्टर अक्षय कुमार के साथ यह उनकी 13th फिल्म है और वो एकदम इनकी फैमिली की तरह हैं। लारा ने यह भी कहा कि जब भी यह अक्षय के साथ काम करती हैं इनको ऐसा लगता है कि वो काम पर नहीं किसी पिकनिक पर आयी हैं।

जासूसी से भरी थ्रिलर मूवी बेल बॉटम का ट्रेलर कल 3 अगस्त को रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में एक्ट्रेस लारा दत्ता इंदिरा गाँधी का किरदार निभा रही हैं और पहचान में ही नहीं आ रही हैं। दत्ता ट्रेलर में पहचान में न आने के कारण दत्ता पूरे ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। सभी फैंस लारा के मेक अप आर्टिस्ट और दत्ता की तारीफ कर रहे हैं मूवी में परफॉरमेंस के लिए।

कुछ ट्वीट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि लारा दत्ता इस मूवी में हर तरीके से इंदिरा गाँधी लग रही हैं लेकिन हकीकत में नहीं लग पा रही हैं। कुछ ट्वीट्स ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में इंदिरा गाँधी का जोकर जैसा करैक्टर बना दिया है।

Advertisment

 



Advertisment




एंटरटेनमेंट