Advertisment

राजस्थान के शानदार रिसोर्ट में वेकेशंस एन्जॉय कर रहे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर



Advertisment

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor In Luxury Resort: हाल ही में अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ राजस्थान आएं हैं। वेकेशन को एन्जॉय करने के लिए दोनों एक लक्ज़री रिसोर्ट में ठहरें हैं। हाल ही में, कपल को राजस्थान एयरपोर्ट पर स्नैप किया गया। मीडिया में ऐसी ख़बरें भी थी कि शायद दोनों अपनी वेडिंग का वेन्यू सेट करने के लिए राजस्थान आये हैं। लेकिन किसी भी अफवाह के लिए आलिया और रणबीर ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है।

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor In Luxury Resort: सुजान जवाई कैंप

एक्टर कपल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में राजस्थान में अपनी छुट्टी से लौटे हैं। उन्होंने मंगलवार को अपना 39 वां जन्मदिन एक साथ मनाया, और आलिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जवाई बंद में सुजान जवाई कैंप को लोकेशन में टैग करके अपने ठहरने की जगह के बारें में बताया। 

Advertisment

रिसॉर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, प्रॉपर्टी को 1 ओक्टुबर को दुबारा रीओपन किया जाना है, जिससे पता चलता है कि आलिया और रणबीर के ठहरने के लिए रिसोर्ट में स्पेशल अरेंजमेंट की गयी थी। जिसके लिए रिसोर्ट को अन्य लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। अब जब आलिया और रणबीर वेकेशन से वापस आ चुके हैं तो रिसोर्ट को दुबारा से सबके लिए खोला जाने वाला है।

लक्ज़री रिसोर्ट में रुके आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

वेबसाइट पर दिए गए डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, सुजान जवाई कैंप, अरब साल पुरानी ग्रेनाइट रॉक स्ट्रक्टर्स के बीच बसा हुआ है, जहां तेंदुए घूमते हैं। प्रॉपर्टी में टेंट और स्पेशल सुइट के साथ-साथ जंगल ड्राइव का एक्सपीरियंस भी मिलता है। इस प्रॉपर्टी में एक सुइट का, एक रात का 91000 रूपए का रेंट है।

Advertisment

अपने घर की चल रही है प्लानिंग- आलिया और रणबीर

हाल ही में मीडिया सूत्रों से पता चला है कि, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ, एक ही घर में शिफ्ट होने वाले हैं। कई बार जोड़ें को अपने घर की कंस्ट्रक्शन साइट पर विजिट करते हुए देखा गया है। सुनने में आया है कि घर पूरी तरह से कम्पलीट हो जाने के बाद आलिया और रणबीर एक साथ इसी घर में रहेंगे।

जल्द ही शादी का ख्याल है रणबीर कपूर का

Advertisment

रिपोर्टर राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में, रणबीर ने कहा कि अगर यह कोरोना महामारी नहीं होती, तो वह पहले ही शादी के बंधन में बंध जाते। उन्होंने कहा कि उनके लाइफ गोल्स में से एक है शादी करना और जल्द ही वो अपने इस गोल को पूरा कर लेना चाहते हैं। इससे पता चलता है कि रणबीर कपूर जल्द से जल्द एक्ट्रेस और उनकी लम्बे अरसे से रहीं गर्लफ्रेंड से शादी करने का मूड बना रहे हैं। बहरहाल, आलिया की तरफ से शादी को लेकर किसी तरह का कोई कमेंट नहीं मिला है। 

फीचर इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम

 



#एंटरटेनमेंट
Advertisment