Alia Bhatt Ice Water Skin Secret: गंगूबाई काठियवाई की फेम आलिया भट्ट इन दिनों काफी लाइमलाइट में है। एक स्पेशल वीडियो में कोलैबोरेशन के लिए आलिया ने अपना डेली शेड्यूल शेयर किया तो उसमे वह आइस ब्यूटी हैक करती नजर आयी। यह दुनिया के लिए कोई न्या हैक नहीं है इसे आज सेलिब्रिटीज से लेकर स्टार्स तक अपना रहे है। तम्मना, कटरीना कैफ की स्किनकेयर रूटीन में शामिल 5 मिनट का यह आइस ब्यूटी हैक के आईए आज फायदे जानते है-
1. डि-पफ
ज़्यादातर इसे लोग सुबह उठने में बाद करते है, इसे लोग खुद को और स्किन को जगाने के लिए करते है। ज़्यादा सोने को वजह से, मेकअप में साथ सोने की वजह से, सर्टेन फ़ूड के कारण सुबह फेस पफ्फी लगता है, ऐसे में आइस कोल्ड वाटर स्किन से पफ्फिनेस्स कम करेगा।
2. इन्फ्लेम्शन
आइस कोल्ड वाटर स्किन को रेडनेस, इंफ्लामशन कम करने में बहुत इफेक्टिव माना गया है। इसीलिए इसे एक्ने प्रोन स्किन टाइप के लोग भी रूटीन में शामिल कर सकते है। इन्फ्लेम्शन कम करके यह एक्ने को पनपने से रोकता है। ध्यान रहे सेंसक्सेनसिटीव व ड्राई स्किन पीपल इसे अवॉयड करें, येह स्किन ड्राई भी कर सकता है।
3. ओपन पोर्स
हमारी स्किन में पोर्स का होना आम बात है पर अगर यह एंलार्ज पोर्स हो तो यह डर्ट, ऑयल, डस्ट को अट्रैक्ट करते है जो स्किन एलर्जी का कारण बनता है। ऐसे में आइस को ओपन पोर्स कम करने का एक बेहतर ऑप्शन माना गया है। एंलार्ज पोर्स को समस्या से झूझ रहे इस हैक को रोज़ अपना सकते है।
4. टाइट स्किन
आइस स्किन को टाइटिंग इफ़ेक्ट देती है, 30 के बाद सैगिंग को प्रॉब्लम होने लगती है ऐसे में यह हैक काफी हेल्पफुल रहता है। यंग दिखने के लिए भी इस्तेमाल कर करते है। इसके साथ यह एजिंग साइन जैसे कि रिंकल्स, फाइन लाइन्स का दिखना भी कम करता है।
5. मेकअप
अगर आपका मेकअप कैकी लगता है, लम्बे समय तक नहीं रहता है इसके लिए येह हैक बेस्ट ऑप्शन है । मेकअप करने से पहले 5 मिनट अपना चेहरा आइस वाटर में डूबोने से उसका असर मेकअप करने में बाद नजर आएगा, जहाँ लंबे समय तक मेकअप रहेगा और कैकी भी नहीं दिखेगा।