Katrina And Vicky Wedding: कैटरीना और विक्की की शादी के लिए मुंबई से जयपुर रवाना हुईं आलिया भट्ट 

author-image
Swati Bundela
New Update


Katrina And Vicky Wedding:  कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के सभी फंक्शंस में आज का दिन सबसे ज्यादा खास और यादगार होने वाला है। आज दिसंबर 9 को विक्की और कैटरीना शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में सिर्फ कुछ खास लोगों को ही इनवाइट किया गया है।

Advertisment

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी बहुत ही रूल्स और रेगुलेशन के साथ होने जा रही है। शादी में कई सारे रूल्स लागू किए गए हैं और शादी में गिने चुने लोगों को ही इन्वाइट किया जा रहा है। शादी में कुल 120 लोगों को ही इन्वाइट किया गया है। जानिए क्या कटरीना की बेस्ट फ्रेंड आलिया शादी में शामिल होंगी? 

आलिया हुई जयपुर के लिए रवाना

आज आलिया को कुछ देर पहले मुंबई एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हुई आलिया। आलिया भट्ट को एयरपोर्ट के बाहर मीडिया ने देखा। आलिया अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में शामिल होने जा रही है इसलिए आलिया के चेहरे पर एक बहुत बड़ी मुस्कान थी। आलिया ने पिंक और पीले रंग का सूट पहना था और साथ मे हील वाली जूती। आलिया इस सूट में बेहद सुंदर लग रहीं थी। 

आलिया भट्ट मुंबई में नजर आईं थी कल

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी काफी चर्चे में है। इसके चलते उनके परिवार वाले, दोस्त और कई अन्य लोग भी चर्चे का विषय बन गए हैं। कैटरीना और विक्की की शादी के लिए ज्यादातर लोग जिनमे शामिल हैं उनके परिवार वाले और खास दोस्त दिसंबर 6 को ही जयपुर के लिए रवाना हो गए थे और इन सभी को जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया ने देखा। इसके साथ ही दिसंबर 7 और 8 को भी कई लोग कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे जैसे की कबीर खान, हार्डी संधू, आदि। 

Advertisment

कैटरीना की शादी को लेकर सबको लग रहा था की आलिया भट्ट को भी इनवाइट किया होगा लेकिन कल यानी दिसंबर 8 को शाम के समय मीडिया ने आलिया को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा। आलिया कल दिल्ली से अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के शूट से वापिस आईं थी। आलिया को मुंबई में देख कर सभी को काफी कंसर्न हुआ की शादी में आलिया को बुलाया नहीं गया और कहा, क्या आलिया शादी में नहीं जा रही? आलिया को उनकी बेस्ट फ्रेंड की शादी का इन्विटेशन नहीं मिला?


एंटरटेनमेंट न्यूज़