All You Need To Know About Sooryavanshi Film: जानिए सूर्यवंशी फिल्म के बारे में खास बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने के लिए है तैयार। इस फिल्म में नजर आने वाले हैं कई दिग्गज कलाकार, जानिए फिल्म के बारे में कुछ खास बातें।

Advertisment

All You Need To Know About Sooryavanshi Film: सूर्यवंश फिल्म में नजर आने वाले है ये कलाकार

सूर्यवंशी फिल्म का दिग्दर्शन रोहित शेट्टी ने किया है। इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार जैसे कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का प्रचार बड़े जोरों शोरों से शुरू है। इस फिल्म के प्रचार के लिए कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर सूर्यवंशी फिल्म के कई फोटो डाले हैं। कैटरीना ने इस फिल्म में सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर हैवी वर्क और बहुत ही सुंदर ब्लाउज है।

इस फिल्म में ज्यादा एक्सेसरीज का इस्तेमाल ना करते हुए फिल्म को आकर्षित बनाया है। फिल्म अब बहुत इंतजार करने के बाद रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। सूर्यवंशी फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं। सूर्यवंशी फिल्म 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

सूर्यवंशी फिल्म का हो रहा है इंतजार

Advertisment

सूर्यवंशी फिल्म इस साल में लगे हुए लोक डाउन के पहले ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन बढ़ते कोरोना की महामारी के वजह से और थिएटर को खोलने के लिए परमिशन ना होने की वजह से इस फिल्म का रिलीज होना रोक दिया गया। फिल्म थिएटर को खोलने की परमिशन मिलने के बाद इस फिल्म को 5 नवंबर को रिलीज करने का निर्णय लिया गया।

सूर्यवंशी फिल्म का ट्रेलर 2020 में रिलीज हो चुका था। इस फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं। ट्रेलर में अजय देवगन और रणवीर सिंह बतौर सिंघम और सिम्बा नजर आए हैं। सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना की जोड़ी फिर एक बार लोगों को नजर आने वाली है। इनकी जोड़ी को पहले भी लोगों ने बहुत पसंद किया है।








एंटरटेनमेंट