Advertisment

Almond Oil Uses For Dry Skin: रूखी और ड्राई स्किन के लिए कैसे करें बादाम के तेल का इस्तेमाल

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Almond Oil Uses For Dry Skin: कोल्ड प्रेस्ड ऑयल बचपन से हमारी स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा रहे है। कर्रिएर ऑयल प्लांट बेस्ड होते है जो नट्स या सीड से निकाले जाते है जो बाद में स्किन को हील और पोषण प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाते है। ऐसे ही बादाम का तेल सदियों से हर घर में इस्तेमाल होता आ रहा है खासकर सर्दियों में। आईए जानते है कैसे आप इसे अपनी ड्राई स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते है- 

Almond Oil Uses For Dry Skin: रूखी और ड्राई स्किन के लिए कैसे करें बादाम के तेल का इस्तेमाल -


Advertisment

1. मॉइस्चराइजर में मिलाकर लगाएं

सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है, ऐसे में बादाम के तेल को आप अपने मॉइस्चराइजर में 2-3 बूंदे मिलाकर लगा सकते है। यह रात को आपकी स्किन को भरपूर पोषण देगा और अच्छे से मॉइस्चराइस भी करेगा। 

2. फेशियल ऑयल की तरह इस्तेमाल करें

Advertisment

बादाम के तेल में फैटी एसिड ,विटामिन ए, बी1, बी2, इ पाए जाते है जो डार्क सर्किल कम करने में मदद करते है, फाइन लाइन्स, ड्राई नेल्स, हाथों और पैरों में रूखेपन को भी शिकायत दूर करते है, ऐसे में रात को सोने से पहले आप अपने हाथो पैरों और त्वचा पर लगाकर ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते है।

3. फेस पैक में मिलाएं

कुछ लोग सीधे बादाम के तेल को अपनी त्वचा पर इस्तेमाल नहीं कर सकते है जैसे कि एक्ने प्रोन स्किन। ऐसे में बादाम के तेल की कुछ बूंदे  अपने फेस पैक में मिलाकर आप इसका फायदा उठा सकते है। आपके चेहरे पर ग्लो भी आएगा और आपको रुखापन भी महसूस नहीं होगा।

Advertisment

4. मालिश करें

बचपन में माँ अपने बच्चों की बादाम के तेल के साथ अच्छे से मालिश करती है ऐसा करने से शरीर को तेल का पोषण भी मिलता है और स्किन अच्छे से मॉइस्चराइसस भी होती है। आप भी बादाम के तेल के साथ पूरे शरीर की, चेहरे की त्वचा की मालिश कर सकते है और फिर कुछ समय बाद स्नान कर लें।

5. मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करें

Advertisment

अक्सर मेकअप रिमूवर आपकी स्किन को और रुखा कर देते है ऐसे में कोल्ड प्रेस्सेड ऑयल एक बेहतर विक्लप है। यह फेस से मेकअप को अच्छे से रिमूव करता है और त्वचा को मॉइस्चराइस भी करता है। यह तरीका डैमेज स्किन के बहुत फायदेमंद होता है।


सेहत
Advertisment