/hindi/media/post_banners/Znb3IBLhb3xziIfgp7bv.jpg)
Pavitra Rishta 2 Cast: एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर आज लॉन्च किया गया है। ट्रेलर में कई चेहरे नज़र आ रहे है। पवित्र रिश्ता एक बेहद पुराना और पसंदीदा शो था ,अब देखना यह है कि इसका सीजन 2 लोगो को कितना पसंद आता है। नए शो में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख अर्चना और मानव कि भूमिका में नज़र आ रहे है। इस बार यह शो एक OTT रिलीज़ होगी।
Pavitra Rishta 2 Cast:
नए शो में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख मानव अर्चना की मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा अभिनेत्री उषा नाडकर्णी सविता देशमुख मानव की माँ के रोल में नज़र आएगी। इनके अलावा शो में अभिद्न्या भावे, Pooja Bhamrrah, और रणदीप राय नज़र आएंगे।
Pavitra Rishta 2 इस दिन होगी रिलीज़:
Zee5 ने ट्विटर पर शो का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा "प्यार और परिवार के बीच में अर्चना और मानव किसे चुनेगी?" शो की रिलीज़ डेट की घोषणा करते हुए उन्होंने आगे लिखा "जानने के लिए 15 सितम्बर से Zee5 पर देखे पवित्र रिश्ता।"
https://twitter.com/ZEE5India/status/1433024591622852609?s=20
पवित्र रिश्ता 2 स्टोरी :
Zee5 द्वारा शेयर किये गए ट्रेलर में अर्चना (अंकिता लोखंडे) और मानव (शहीर शेख) के एक होने की कहानी है। दोनों ही एक मिडिल क्लास फॅमिली से बिलॉन्ग करते है। अर्चना की माँ की इक्छा है की उसकी बेटी की शादी एक पैसे वाले घर में हो। वही दूसरी ओर उषा नाडकर्णी सविता देशमुख (मानव की मां) अर्चना के परिवार को झूठ बताती है कि वह अमीर है। जैसा की ट्रेलर में नज़र आ रहा है शादी के दिन इस झूठ से पर्दा उठ जाता है और अर्चना की माँ इस शादी से इंकार कर देती है। शो की आगे की कहानी यही है कि अब कैसे अर्चना और मानव अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए मनाएंगे।
ये भी पढ़िए: ट्विटर पर #BoycottPavitraRishta2 ट्रेंड क्यों कर रहा है?