/hindi/media/post_banners/A1yefgcp5erWEtbigqTY.jpg)
Pavitra Rishta 2 Release Date: अर्चना और मानव की कहानी एक बार फिर दर्शकों के दिलो में जगह बनाने आ रही है। अंकिता लोखंडे और शहीर शेख स्टारर सीरियल पवित्र रिश्ता 2 जल्द ही OTT प्लेटफार्म Zee5 पर देखने को मिलेगा। एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर आज लॉन्च किया गया है।
Pavitra Rishta 2 Release Date: OTT प्लेटफार्म पर इस दिन होगा शो का प्रेमियर
Zee5 ने ट्विटर पर शो का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा "प्यार और परिवार के बीच में अर्चना और मानव किसे चुनेगी?" शो की रिलीज़ डेट की घोषणा करते हुए उन्होंने आगे लिखा "जानने के लिए 15 सितम्बर से Zee5 पर देखे पवित्र रिश्ता।"
https://twitter.com/ZEE5India/status/1433024591622852609?s=20
पवित्र रिश्ता 2: इट्स नेवर टू लेट:
Zee5 द्वारा शेयर किये गए ट्रेलर में अर्चना (अंकिता लोखंडे) और मानव (शहीर शेख) के एक होने की कहानी है। दोनों ही एक मिडिल क्लास फॅमिली से बिलॉन्ग करते है। अर्चना की माँ की इक्छा है की उसकी बेटी की शादी एक पैसे वाले घर में हो। वही दूसरी ओर उषा नाडकर्णी सविता देशमुख (मानव की मां) अर्चना के परिवार को झूठ बताती है कि वह अमीर है। जैसा की ट्रेलर में नज़र आ रहा है शादी के दिन इस झूठ से पर्दा उठ जाता है और अर्चना की माँ इस शादी से इंकार कर देती है। शो की आगे की कहानी यही है कि अब कैसे अर्चना और मानव अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए मनाएंगे।
नए शो में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख मानव अर्चना की मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा अभिनेत्री उषा नाडकर्णी सविता देशमुख मानव की माँ के रोल में नज़र आएगी। इनके अलावा शो में अभिद्न्या भावे, Pooja Bhamrrah, और रणदीप राय नज़र आएंगे।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us