पांच बातें अंकिता लोखंडे के करियर के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update
अंकिता लोखंडे लेट एक्टर शुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के चलते बहुत न्यूज़ में रहीं हैं। अंकिता शुशांत सिंह की एक्स - गर्लफ्रेंड थीं इसलिए सबका इन पर बहुत फोकस रहा है। हमारे लॉक डाउन का अधिकतर समय यही न्यूज़ देखते देखते गुजरा कि शुशांत ने क्यों सुसाइड किया ? कैसे किया ? ड्रग का उनसे क्या कनेक्शन था। आज हम आपको पांच बातें अंकिता लोखंडे के करियर के बारे में बताएंगे -

1. क्या अंकिता ने 20 साल की उम्र में किया था मूवी को मना ?


अंकिता के करियर की जब शुरुवात हुई थी तब वो एक साउथ की फिल्म के लिए ऑडिशन देने गयी थीं उस वक़्त उन्हें कोम्प्रोमाईज़ करने के लिए कहा गया था। तब अंकिता ने कहा था " कि लगता है आपके प्रोड्यूसर को बस साथ में सोने के लिए एक लड़की चाहिए नाकि कोई वैरी टैलेंटेड लड़की जिसके साथ वो काम कर सकें" क्योंकि उनको कोम्प्रोमाईज़ के लिए कहा जा रहा था ।

2. अंकिता का ब्रेकअप क्यों हुआ था ?


अंकिता पवित्र रिश्ता नाम के सीरियल के लिए जानी जाती हैं। यह इस सीरियल में एक्टर शुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करती थीं। इनका और शुशांत का रिलेशनशिप 6 साल तक चला था। ब्रेकअप के बारे में अंकिता ने कभी खुलकर नहीं बताया है।

3. अंकिता को ब्रेकअप के बाद क्या समझ आया ?


शुशांत राजपूत से  ब्रेकअप के बाद अंकिता को लगा कि उनको खुद के ऊपर काम करने की जरुरत है। भले ही वो पवित्र रिश्ता सीरियल में काम कर रही थीं फिर भी लोगों को ऐसा लगता था कि वो आगे काम नहीं करना चाहती हैं।

4. ब्रेकअप के बाद अंकिता ने अपना हाँथ फिल्मों में आजमाया -


1.अंकिता की पहली फिल्म  कंगना रनौत की "मनिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी " थी ।

2. इसके बाद इन्होंने बाघी 3 फिल्म की थी जिसमें इन्होंने श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था।

3. इस से पहले अंकिता पदमावत से अपना पहला डेब्यू शुरू करने वाली थीं कि कुछ कारणों से वो रह गयी थीं।

4. अंकिता को इसके बाद "हैप्पी न्यू ईयर" और बाजिराओ मस्तानी का बार बार ऑफर आया था।

अंकिता लोखंडे करियर एंटरटेनमेंट